कोलकाता (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने राज्य की सीमा के बाहर झारखंड के जामताड़ा में एक अवैध बंदूक कारखाने का भंडाफोड़ किया है।
उन्होंने बताया कि मोहम्मद इम्तियाज नाम के एक हथियार तस्कर को पहले ही कोलकाता पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया था। उससे गहन पूछताछ चल रही थी।
वहां से सात अर्ध निर्मित पिस्टल, इंप्रोवाइज्ड बंदूकें जैसे कार्बाइन की मैगजीन, पिस्टल का बट आदि बरामद किया गया है।
इसके अलावा बंदूक बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली लेथ मशीन, मिलिंग मशीन, ग्राइंडिंग मशीन और कई कच्चा माल भी मिला है। इन्हें झारखंड पुलिस की मदद से बरामद कर घर को सीज कर दिया गया है।
मकान मालिक से फिलहाल झारखंड पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है।
- सुबह-सुबह निगरानी की बड़ी कार्रवाई, जहानाबाद में एक लाख रुपए रिश्वत लेते सीओ धराया
- पुलिस ने लहसुन लदे ट्रक से किया 30 लाख का शराब बरामद
- मोतिहारी एसपी डॉ.कुमार आशीष के शोधपरक लेख का सीबीआई ने किया प्रकाशन
- घर में कालाबाजारी के लिए रखे एमडीएम चावल समेत भाजपा विधायक प्रतिनिधि गिरफ्तार
- अमित शाह की रैली से लौट रही पुलिस बस ने बाइक सवार 3 लोगों को रौंदा, मौके पर मौत