अन्य
    Saturday, December 21, 2024
    अन्य

      पत्रकार दीपक विश्वकर्मा को पत्नी ने ही मरवाई थी गोली, प्रेमी समेत 4 गिरफ्तार

      नालंदा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। नालंदा पुलिस ने बहुचर्चित वरीय पत्रकार दीपक विश्वकर्मा को राजगीर-बिहारशरीफ मार्ग पर सरेआम गोली मारे जाने के मामला का खुलासा करते हुए वारदात में संलिप्त पत्नी रागनि विश्वकर्मा एवं उसके आशिक समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

      पुलिस के अनुसार विगत 17 मार्च की संध्या में राजगीर से अपने पत्नी रगनी विश्वकर्मा के साथ लौटने के क्रम में दीपनगर थाना अंतर्गत टॉल प्लाजा से थोड़ी दूरी पर पत्रकार दीपक विश्वकर्मा को  अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मार दी गयी थी, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। तत्काल जख्मी का बेहतर ईलाज एम्स पटना से कराया गया।

      पुलिस ने इस घटना के घटनास्थल का निरीक्षण कर सभी बिंदुओं पर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। साथ में आ रही दीपक विश्वकर्मा की पत्नी रागनी विश्वकर्मा के फर्द ब्यान के आधार पर दीपनगर थाना कांड सं 113 / 24 दिनांक 17.03.24 धारा 307 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर सभी बिंदुओं पर वैज्ञानिक एवं तकनिकी रूप से अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

      घटना की गंभीरता को देखते हुए कांड के त्वरित उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफतारी हेतू तुरंत पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा एसआईटी का गठन किया गया एवं लगातार इसका अनुश्रवण किया गया।

      अब इस घटना का सफल उद्भेदन किया गया है तथा घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं धटना में प्रयुक्त हथियार एवं बाईक की बरामगदी की गयी है।

      इस घटना में जख्मी पत्रकार ने ईलाजोंपरांत अपने प्रथम बयान में अपनी पत्नी जो उनके साथ आ रही थी पर आरोप लगाया है एवं विस्तार पूर्वक कई बाते बतायी हैं। अनुसंधान के क्रम में उनके विरूद्ध साक्ष्य पाया गया है तथा पूछताछ में उन्होंने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

      अनुसंधान के क्रम मे पाया गया कि शशांक कुमार पिता कृष्णा प्रसाद गॉव रहीमपुर थाना रहुई एवं साहिल कुमार पिता समीर कुमार गॉव नानन्द थाना सिलाव के द्वारा पल्सर वाहन से पत्रकार का पीछा कर घटनास्थल पर गोली मारी गयी थी।

      दीपक कुमार पिता सुनील कुमार ग्राम नानन्द थाना सिलाव के द्वारा घटना में सहयोग किया गया। जख्मी पत्रकार की पत्नी तथा इस कांड की वादिनी के साथ उक्त तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है तथा उनके स्वीकारोक्ति के आधार पर घटना में प्रयुक्त हथियार एवं पल्सर बाईक को बरामद किया गया।

      घटना का कारण जख्मी पत्रकार का पत्नी से विवाद एवं पत्नी के घटना में गोली मारने वाले अपराधी शशांक कुमार से पूर्व से प्रेम प्रसंग होना बताया गया है। इस प्रकार कांड प्रतिवेदित होने के सात दिन के अंदर इस कांड का सफल उद्भेदन कर घटना मे संलिप्त सभी अभियुक्तों को गिरफ्तारी हो चुकी है।

      घटना में प्रयुक्त हथियार एवं वाहन की बरामदगी हो चुकी है एवं महत्वपूर्ण सभी साक्ष्य संकलित किए गए है। सभी बिंदुओं पर अनुसंधान जारी है।

      पुलिस ने आरोपियों के पास से  एक पिस्तौल, घटना में प्रयुक्त पल्सर बाईक , तीन जिंदा कारतुस , मोबाईल भी बरामद किया है। वहीं रागणी विश्वकर्मा उर्फ निक्की पति दीपक विश्वकर्मा, शशांक कुमार पिता कृष्णा प्रसाद गॉव रहीमपुर थाना रहुई, साहिल कुमार पिता समीर कुमार गॉव नानन्द थाना सिलाव, दीपक कुमार पिता सुनील कुमार ग्राम नानन्द थाना सिलाव को गिरफ्तार किया है।

      सम्राट चौधरी का अबतक का सबसे गंदा बयान, जानें क्या कह डाला?

      ईडी ने कोर्ट में अरविंद केजरीवाल को बताया दिल्ली शराब घोटाला का किंगपिन !

      8 अगस्त, 2021 तक डीएलएड कोर्स नहीं करने वाले नियोजित शिक्षकों को हटाने का आदेश

      बिहारशरीफ-राजगीर मार्ग पर पत्रकार दीपक विश्वकर्मा को गोली मारी, हालत गंभीर

      BPSC शिक्षक परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में EOU का बड़ा खुलासा

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!