देशबिग ब्रेकिंगबिहारराजनीति

जदयू को झटकाः फातमी, रामनिवास और बीमा भारती का इस्तीफा

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। आसन्न लोकसभा चुनाव के बीच जदयू को झटका पर झटका लग रहा है। दरभंगा से पूर्व विधायक डॉक्टर फराज फातमी, जाले के पूर्व विधायक रामनिवास प्रसाद के साथ ही पूर्व मंत्री विधायक बीमा भारती ने पार्टी और पद से इस्तीफा दे दिया है।  बीमा भारती ने जदयू छोड़कर राजद में शामिल हो गई है।

खबर है कि जदयू विधायक बीमा भारती ने जनता दल यूनाइटेड की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बीमा भारती पूर्व मंत्री भी रह चुकी हैं। वो पूर्णिया के रुपौली से विधायक हैं। वह अपना खेमा बदलकर लोकसभा चुनाव में कोई करिश्मा कर सकती हैं। टिकट की उम्मीद में इन दोनों नेताओं के राजद में जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।

वहीं, दरभंगा से पूर्व विधायक डॉक्टर फराज फातमी ने अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इसके पीछे उन्होंने नैतिक मूल्यों को आधार बताया है।

वहीं, जाले के पूर्व विधायक रामनिवास प्रसाद ने भी जनता दल यूनाइटेड की प्राथमिक सदस्यता छोड़ दी है। त्यागपत्र देते हुए उन्होंने सैद्धांतिक मूल्य का हवाला दिया है।

रामनिवास प्रसाद ने अपने दो लाइन के लिखे त्यागपत्र में कहा कि वो जनता दल यूनाइटेड के सभी पदों और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हैं।

इससे पहले गया के टेकारी से पूर्व विधायक अभय कुशवाहा और बोधगया से पूर्व विधायक अजय पासवान ने भी इस्तीफा दिया था।

पत्रकार दीपक विश्वकर्मा को पत्नी ने ही मरवाई थी गोली, प्रेमी समेत 4 गिरफ्तार

सम्राट चौधरी का अबतक का सबसे गंदा बयान, जानें क्या कह डाला?

ईडी ने कोर्ट में अरविंद केजरीवाल को बताया दिल्ली शराब घोटाला का किंगपिन !

8 अगस्त, 2021 तक डीएलएड कोर्स नहीं करने वाले नियोजित शिक्षकों को हटाने का आदेश

बिहारशरीफ-राजगीर मार्ग पर पत्रकार दीपक विश्वकर्मा को गोली मारी, हालत गंभीर

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker