Home झारखंड झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा, आदर्श आचार संहिता लागू, दो चरणों में...

झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा, आदर्श आचार संहिता लागू, दो चरणों में होंगे चुनाव, 23 नवंबर को होगी मतगणना

Jharkhand assembly elections announced, model code of conduct implemented, elections to be held in two phases, counting of votes to be held on November 23

रांची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी है। चुनाव दो चरणों में, 13 और 20 नवंबर 2024 को संपन्न होंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी। इस घोषणा के साथ ही 15 अक्टूबर 2024 की शाम से झारखंड में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, जो चुनाव समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पहले चरण में 43 विधानसभा क्षेत्रों में और दूसरे चरण में 38 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। उन्होंने कहा कि पहले चरण की अधिसूचना 18 अक्टूबर को और दूसरे चरण की 22 अक्टूबर को जारी की जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियां:

  • पहले चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर और स्क्रूटनी 28 अक्टूबर को होगी।
  • दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर और स्क्रूटनी 30 अक्टूबर को की जाएगी।
  • नामांकन वापसी की अंतिम तिथि पहले चरण के लिए 30 अक्टूबर और दूसरे चरण के लिए 1 नवंबर होगी।
  • पूरी चुनावी प्रक्रिया 25 नवंबर को समाप्त हो जाएगी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करवाएगा और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करना प्राथमिकता होगी। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया और कहा कि इसके लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि आयोग एक विशेष मोबाइल एप्प भी जारी करेगा, जिसके माध्यम से मतदाता मतदान केंद्रों पर कतार में खड़े लोगों की संख्या की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए घर से मतदान की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए उन्हें फार्म 12 डी भरना होगा।

चुनाव प्रचार के खर्च की सीमा के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि प्रत्येक उम्मीदवार अधिकतम 40 लाख रुपये खर्च कर सकेगा।

इस प्रेस वार्ता में उनके साथ अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा और संदीप सिंह भी उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version