Home जरा देखिए बिहार में जहरीली शराब पीने से अब तक 156 मौतों की सरकारी...

बिहार में जहरीली शराब पीने से अब तक 156 मौतों की सरकारी पुष्टि

So far 156 deaths have been confirmed by the government due to consumption of poisonous liquor in Bihar
So far 156 deaths have been confirmed by the government due to consumption of poisonous liquor in Bihar

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से जहरीली शराब के कारण मौतों की संख्या में चिंताजनक वृद्धि हुई है।

मद्य निषेध विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार अब तक 266 मौतें जहरीली शराब से संबंधित पाई गई हैं, जिनमें से 156 मामलों में मौत की पुष्टि की गई है।

इन 156 मामलों में बिहार के विभिन्न जिलों में सबसे अधिक मौतें हुई हैं। सारण जिले से 75, गोपालगंज से 42 और मुजफ्फरपुर से 13 संदिग्ध मौतों की पुष्टि की गई है। सरकार ने मौत से प्रभावित प्रभावित परिवारों को मुआवजे का भुगतान भी किया गया है।

शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के तहत राज्य के बाहर से 234 माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है।इसके अतिरिक्त शराब की बरामदगी में गोपालगंज, सारण, बक्सर और भोजपुर जैसे जिलों का प्रमुख योगदान रहा है।

वहीं मद्य निषेध को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसमें मोटरबोट, ड्रोन और स्नीफर डॉग शामिल हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version