आधी आबादीआस-पड़ोसदेशफीचर्डबिग ब्रेकिंगबिहार

राजगीर बबुनी गैंगरेप कांड के IO-SHO-DSP-SP होंगे सम्मानित !

बिहार शरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। बिहार अपराध अनुसंधान विभाग, पटना ने नालंदा जिले के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन नगरी राजगीर में हुए शर्मनाक बबुनी रेप कांड मामले से जुड़े पुलिस अफसरों को सम्मानित करने का फैसला लिया है।

आगामी 17 नवंबर को बिहार पुलिस पारितोषिक वितरण समारोह, सोनपुर मेला-2019 में नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

बिहार अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा ज्ञापांक-3021/19 के अनुसार…..

विगत 16 सितंबर,19 को राजगीर थाना क्षेत्र में अपने पुरुष दोस्त के साथ पहाड़ पर घुमने आई एक नाबालिग लड़की के साथ बंधक बनाकर अभियुक्तों द्वारा उक्त नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। बलात्कार का वीडियो बनाकर वाटस्एप पर वायरल किया गया।

वायरल वीडियो के संज्ञान में आने एवं पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर घटना की रात्रि में ही घटना में सम्मलित सभी सातो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मोबाईल में बनाया गया अश्लील वीडियो जब्त किया गया।

इस मामले में नालंदा एसपी नीलेश कुमार, राजगीर डीएसपी सोमनाथ प्रसाद, पुनि संतोष कुमार, पुअनि पिंकी प्रसाद को सम्मानित किया जाएगा।

इसके अलावे 4 लाख रुपए की फिरौती हेतु सुबोध कुमार के अपहरण की घटना का 24 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन करते हुए अपहृत को लखीसराय जिला के तेतरहाट थानान्तर्गत महिसौना गांव में बरामद किया गया तथा कांड में शामिल 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

इस मामले में एसपी नीलेश कुमार, पुनि मो. मुश्ताक, पुनि दीपक कुमार, पुअनि चंदन कुमार, पुअनि राजेश कुमार, हवलदार बाल्मिकी तिवारी, सिपाही पंकज भारती, तस्लीम अंसारी, मुकेश कश्यप, राकेश कुमार, सुरेश कुमार, घनश्याम पासवान, संजीत कुमार, शमरेश कुमार, सुनील बिंद, अशोक कुमार, बमबम कुमार, सरफराज अली को नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

नालंदा जिले के विभिन्न थानों में ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले व्यक्तियों से ईनाम का प्रलोभन देकर बैंक खाता धारकों से एटीएम पिन पुछकर मोटी रकम की ठगी की जा रही थी। आसूचना के आधार पर लहेरी थानान्तर्गत साइबर ठगी करने वाले गिरोह के विरुद्ध छापामारी कर 18,23,000 रुपए नगद, 7 पेटीएम कार्ड एवं एक केनरा बैंक के एटीएम के साथ दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

इस मामले में एसपी नीलेश कुमार, पुनि मो. मुस्ताक, पुअनि आलोक चौधरी, पुअनि विरेन्द्र चौधरी, हवलदार बाल्मिकी चौधरी, सिपाही पकंज भारती, मुकेश कश्यप, राकेश कुमार, सुरेश कुमार, घनश्याम पासवान, संजीत कुमार, शमरेश कुमार, सुनील बिंद, अशोक कुमार, बमबम कुमार, सरफराज अली को नगद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

वहीं नालंदा जिले के नागरिक एसएम शारिक अख्तर पिता हुमायु अख्तर, शेरपुर खंची गली, बिहार थाना निवासी को पुरस्कार हेतु चयन किया गया है।   

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
भयानक हादसा का शिकार हुआ तेजस्वी यादव का जन विश्वास यात्रा काफिला These 5 science museums must be shown to children once The beautiful historical Golghar of Patna Naxalite bunker and camp demolished in forested hilly area of Jharkhand