एक्सपर्ट मीडिया न्यूज

उपायुक्त ने चैताडीह अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

गिरिडीह (कमलनयन)।  गिरिडीह जिला अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को लगातार सुदृढ़ एवं सुगम बनाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा हर संभव  प्रयास किए जा रहे हैं।

इसी क्रम मे गुरूवार को  उपायुक्त, नमन प्रियेश लकड़ा ने चैताडीह मातृत्व, प्रसव एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने चाइल्ड फ्रेंडली डेडीकेटेड पेडियाट्रिक वार्ड , प्रसव कक्ष, पोस्ट कॉपरेटिव वार्ड, एमटीसी केंद्र, कुपोषण केंद्र, लेबर रूम, स्त्री व पुरुष वार्ड, आउट डोर, पैथोलॉजी सेंटर, प्रतिरक्षण केंद्र आदि का जायजा लिया तथा कुपोषण केंद्र को ठीक करने, लेबर रूम एवं आऊट डोर सहित वार्डों व पैथोलजी सेंटर की सफाई पर ध्यान देने के निर्देश दिये।

डीसी ने निरीक्षण के क्रम में आईसीयू इकाइयों में एडमिट नवजात शिशुओं व उनके लिए किए गए व्यवस्थाओं का जायजा लिए।

इसके अलावा निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सभी कक्षों की साफ सफाई, नियमित रूप से ब्लिचिंग पावडर का छिड़काव व सैनेटाइज्ड करने का निदेश दिया तथा स्वास्थ्य केंद्र में कर्मियों को कार्यालय स-समय आने हेतु निदेशित किया।

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि आमजनों व मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। इस हेतु सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जा रही है, ताकि आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिलाया जा सके।

इसके अलावा उपायुक्त ने चैताडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे मरम्मती कार्य प्रगति एवं मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया और मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ शौचालय, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था को सुदृढ़ रखने तथा आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य केंद्र में बेड बढ़ाने हेतु उचित निर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker