खेल-कूददेशबिग ब्रेकिंग

राँची पहुंची भारत-दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमें, खिलाड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रांची, 7 अक्टूबर (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। झारखंड की राजधानी रांची के जेएससीए स्टेडियम में नौ अक्टूबर को होने वाले क्रिकेट मैच के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे रांची पहुंची। रांची एयरपोर्ट से खिलाड़ियों को सीधे होटल ले जाया गया। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे।

खिलाड़ियों के आगमन के मद्देनजर यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया था। रास्ते में किसी तरह की परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रखा गया। पहले साउथ अफ्रीका की टीम होटल में गयी। इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने होटल में प्रवेश किया।

ऑनलाइन टिकट की है ज्यादा डिमांडः भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के लिए टिकटों की बिक्री छह अक्टूबर से ही शुरू हो गयी है। ज्यादातर दर्शक ऑनलाइन टिकट खरीद रहे हैं।

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि 1200 रुपये के टिकट छोड़ अन्य टिकट ऑनलाइन बिक चुके हैं। पहले दिन ही 4500 टिकट ऑनलाइन बुक हुए हैं। अब क्रिकेट प्रेमी केवल 1200 रुपये मूल्य वाले टिकट ही ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

बारिश मैच में ना डाले खलल इसे लेकर क्या है तैयारीः जेएससीए ने इस बार बारिश को देखते हुए विशेष तैयारी की है। ग्राउंड के चारों तरफ कवर लगाया गया है।

ड्रेनेज की भी व्यवस्था है, जिसके कारण बारिश होने के 45 मिनट के बाद आउटफील्ड सूख जायेगा है।

इसके बाद दर्शक मैच का आनंद ले सकेंगे। मौसम विभाग ने नौ अक्टूबर की दोपहर (सेकेंड हाफ) में आकाश में बादल छाए रहने व हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

भारतीय टीम स्क्वॉडः शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

दक्षिण अफ्रीका टीम स्क्वॉडः टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज जानेमन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी

Related Articles

Back to top button
Ashoka Pillar of Vaishali, A symbol of Bihar’s glory Hot pose of actress Kangana Ranaut The beautiful historical Golghar of Patna These 5 science museums must be shown to children once