एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क डेस्क। इन दिनों झारखंड प्रदेश में पदस्थ झामुमो नीत महागठबंधन की हेमंत सरकार के प्रति नई नियुक्ति, लंबित भर्ती, अनुबंधकर्मी वेतनमान, आयु-सीमा में छूट आदि मांगों को लेकर सोशल मीडिया में बेरोजगारों की भारी नाराजगी देखी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित युवाओं ने सीएम हेमंत सोरेन के दुर्गा पूजा पंडाल भ्रमण की वीडियो को युवाओं ने 24 घंटे के भीतर भारी संख्या में डिसलाइक किया है। वहीं लाइक बटन काफी कम दबे हैं।
झारखंड यूथ एसोसिएशन का कहना है कि सरकार का नियुक्ति वर्ष-2021 की समय सीमा खत्म होने को है और एक भी नियुक्ति नहीं हो सकी है। सीएम के चुनाव पूर्व और सरकार बनाने बाद के सारे वादे तार-तार हो गए हैं।
हद तो तब हो गई, जब सरकार के नई नियुक्ति नियमावली बनाने के काफी दिन बाद भी इसका कोई सकारात्मक नतीजा देखने को नहीं मिल रहा है।
सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ डिसलाइक मुहिम में झारखंड यूथ एसोसिएशन अध्यक्ष इमाम सफी, मीडिया प्रभारी रमेश लाल, राजेश ओझा, गुलाम हुसैन, विनय आदि शामिल हैं।