गया (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क)। बिहार के गया स्थित फल्गु नदी में अब सालों भर पानी रहेगा जिससे पिंडदानियों को अब पानी की समस्या से दो चार नहीं होना पड़ेगा। साथ ही भारत का सबसे लंबा रबर डैम गया में बनकर तैयार हुआ है। गुरुवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इसे जनता के लिए खोल दिया है।
साथ में सीएम ने पितृपक्ष मेला महासंगम का भी उद्घाटन किया जो शुक्रवार से शुरू हो रहा है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दौरान फल्गु नदी में पूजा अर्चना की।
विष्णु पद मंदिर से सीताघाट तक जाने के लिए फल्गु नदी पर फटपाथ स्टील ब्रिज बनाया गया है। दोनो के निर्माण से गया वासियों एवं बाहर से आनेवाले तीर्थयात्रियों को काफी सुविधा होगी। 312 करोड़ की लागत से रबर डैम का निर्माण कराया गया है।
बता दें कि 22 सितंबर,2020 को सीएम ने इसका शिलान्यास किया था। गया जी डैम को बनाने में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसके रबर ट्यूब से स्वचालित विधि से फल्गु नदी के बहाव को संचालित किया जाएगा।
गया के ऐतिहासिक-धार्मिक विष्णु पद मंदिर के निकट फल्गु नदी के सतही प्रवाह को रोकने के लिए तीन मीटर ऊंचा एवं 411 मीटर लंबा भारत का सबसे लंबा रबर डैम का निर्माण किया गया है। डैम में 65-65 मीटर लंबाई के छह स्पैन है। जिसपर पैदल चलने के लिए 411मीटर लंबा स्टील पुल का निर्माण किया गया है।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, संजय झा, जमां खान, अशोक चौधरी, विजय चौधरी सहित कई नेता, पदाधिकारी मौजूद थे।
- सीएम नीतीश कुमार ने विवादों में फंसे अनंत सिंह के चहेते मंत्री कार्तिकेय सिंह का विभाग बदला
- नवादा जेलर की उत्पीड़न से तंग आकर कैदी ने की आत्महत्या
- तिरंगा थामे शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठी बरसाने वाले एडीएम के ऊपर होगी कार्रवाई : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
- नीतीश कैबिनेट का विस्तार आज, जानें किस दल से कौन-कौन होंगे 31 नए मंत्री
- स्वतंत्रता दिवस पर बोले सीएम नीतीश कुमार- ‘बिहार में 20 लाख लोगों को जल्द देगें रोजगार’