अन्य
    Wednesday, March 12, 2025
    34 C
    Patna
    अन्य

      नालंदा में 5 हजार जुर्माना राशि देने से मुकरी महिला की सरेआम पीट पीटकर हत्या

      बिहारशरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। नूरसराय थाना के भंगवल विगहा गांव में एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। मृतका की पहचान भंगवल विगहा गांव निवासी महेश प्रसाद की पत्नी किरण देवी के रूप में की गई है। इस हत्या का आरोप पड़ोसी के परिवार पर लगाया गया है।

      मृतका के परिजनों ने बताया की किरण देवी के घर मे पड़ोस की महिला रिंकू देवी आई थी, जिसे बिजली का करंट लग गया था। करंट लगने के बाद महिला ठीक भी हो गई।

      लेकिन रिंकू के परिवार ने इसके एवज में किरण देवी से 5 हजार जुर्माना की मांग करने लगे, लेकिन जब किरण देवी ने  इस जुर्माना राशी देने से साफ इनकार कर दिया तो दोनो परिवार के बीच विवाद शुरू हो गया।

      इसी दौरान रिंकू देवी के परिवार ने किरण देवी को घर से खीचकर गली में लाया और पूरी बेरहमी से उसे मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया।

      घटना की सूचना पाकर नूरसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया है।

      नूरसराय थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

      Related Articles

      error: Content is protected !!