जरा देखिएदेशबिग ब्रेकिंगबिहारबोलती तस्वीरेंराजनीतिसोशल मीडिया

भारी चूकः सीएम नीतीश कुमार के सभा-मंच स्थल तक पहुंचा शराब के नशे में धुत युवक !

बिहार शरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। एक ओर बिहार के सीएम नीतीश कुमार शराबबंदी क़ानून को लेकर बड़े बड़े दावे करते हैं, लेकिन दूसरी ओर उनके गृह जिले नालंदा में ही उनके ही जनसंवाद यात्रा से पूर्व एक शराबी सभा-मंच स्थल पर नशे में चूर होकर पुलिस प्रशासन को गाली देते हुए टहलते नज़र आए।

जाहिर है कि सीएम नीतीश कुमार की रहुई प्रखंड क्षेत्र में हुई जनसभा की यह तस्वीर शराबबंदी की पोल तो खोलती ही है, सीएम के सभा-मंच स्थल पर मौजूद सुरक्षा व्यवस्था को भी तार-तार कर जाती है। जोकि एक बड़ी प्रशासनिक चूक है।

आश्चर्य की बात तो यह है कि वहां मौजूद कोई भी पुलिस-प्रशासन के कर्मी-अफसर उस नशे में धुत युवक को कहीं पर भी रोकटोक नहीं किया। जबकि सभा-मंच स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सुरक्षा डीएसपी के लाव-लश्कर के साथ कई थानों के थानेदार एवं भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।

फिर भी शराब के नशे मे धुत एक शराबी मंच के करीब पहुंचकर पुरे सभास्थल का भ्रमण करते नजर आया। जबकि बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी लागू है।

ऐसे में सवाल उठना लाजमि है कि शराब के नशे मे कैसे कोई सभा-मंच स्थल पर पहुंचा और पुलिस-प्रशासन के लोग शराबबंदी के ढिंढोरे पीट रहे हैं।

सीएम नीतीश कुमार के सभा-मंच स्थल तक पहुंचे शराबी की देखिए वीडियो….

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker