Home जरा देखिए दहशत पैदा करने वाली भयावह तस्वीर, प्रशासन ने यूं सजाई दाह संस्कार...

दहशत पैदा करने वाली भयावह तस्वीर, प्रशासन ने यूं सजाई दाह संस्कार की अर्थी-चचरी

0

20 अप्रैल, राँची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। झारखंड के गोड्डा जिले से कोरोना त्रासदी की आशंका और उसकी तौयरी एक भयावह तस्वीर सामने आई है।

गोड्‌डा जिला प्रशासन ने सदर अस्पताल परिसर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों के दाह संस्कार के लिए पहले से ही चचरी तैयार रखी हैं।

बकौल गोड्डा के सिविल सर्जन डॉ. शिव प्रसाद मिश्रा, दिल दहलाने वाली बात यह है कि खुद संक्रमित होने के डर से अपने ही रिश्तेदार शव छोड़ चले जा रहे। ऐसे में प्रशासन अपने कर्मचारियों के मार्फत शवों का अंतिम संस्कार करा रहा है।

शवों को ले जाने के लिए थोक में चचरी का निर्माण करवा रखा है, ताकि जरूरत के अनुसार इस्तेमाल किया जा सके।

इस विकट परिस्थिति में जब अपने ही शवों को दाह संस्कार के लिए मुक्तिधाम ले जाने से कतरा रहे हैं तो प्रशासन की जिम्मेवारी बनती है कि ऐसे शवों का अंतिम संस्कार कराए।

बीते सोमवार को जिले में 4290 कोरोना संक्रमित मिले। राज्य के अस्पतालों में बेड कम पड़ गए हैं। निजी अस्पतालों में भी मरीज भर्ती नहीं किए जा रहे।

स्थिति यह है कि बेड न मिलने के कारण अस्पताल के बाहर मरीजों की जान चली जा रही है। संक्रमितों के फेफड़े से संक्रमण खत्म करने में कारगर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही है।

मुक्तिधामों में अंतिम संस्कार के लिए भी लंबी लाइन लग रही है। पूरी व्यवस्था चरमरा गई है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version