अन्य
    Tuesday, April 23, 2024
    अन्य

      गोपालगंज कूच को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा जारी, धरने पर बैठे विधायक, तेजस्वी पहुंचे स्पीकर आवास

      “जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस प्रशासन मनमानी कर रही है। उन्हें नजर बंद रखना चाह रही है ….तेजस्वी

      पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो)। आज शुक्रवार को राजधानी पटना की राजनीति काफी उफान पर है। अहले सुबह से राजद नेता तेजस्वी के गोपालगंज दौरे को लेकर उठा-पटक चल रही है।

      पटना जिला प्रशासन ने जब प्रतिपक्ष नेता को दौरे की इजाजत नहीं दी तो तेजस्वी ने राबड़ी आवास पर विधायकों के साथ हाई लेवल मीटिंग की।

      उस बैठक में उनके बडे़ भाई तेजप्रताप भी थे। बाद में तेजस्वी अकेले गोपालगंज कूच करना चाह रहे थे, लेकिन जिला प्रशासन उन्हें रोके रखा।

      इस घटना के बाद तेजप्रताप और तेजस्वी दोनों ने सीएम नीतीश कुमार पर आक्रमक रूख अपनाते हुए उन्हें चेतावनी दी कि वे उन्हें रोक कर दिखाएं।

      इधर, अब राजद विधायक राबड़ी आवास के बाहर बजाप्ता दरी और गदे लाकर धरने पर बैठ गए हैं। 

      दोपहर बाद खबर मिल रही है कि तेजस्वी यादव अब विधानसभा की विशेष बैठक बुलाने की मांग करते हुए स्पीकर से मिलने निकल गयें हैं। उनके साथ कई अन्य वरिष्ठ नेता भी साथ है।

      तेजस्वी यादव ने अपने विधायकों से कहा है कि वह विधानसभा अध्यक्ष से मिलने के बाद ही आगे की रणनीति बनाएंगे।

      तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है।

      राजद के आक्रमक रूख को लग रहा है कि गोपालगंज हत्याकांड को लेकर सियासी ड्रामा का पटाक्षेप अभी नहीं होने वाला है। 

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!