Home देश बिहार के इन जिलों में हीट वेब, मौसम विभाग की चेतावनी, बरतें...

बिहार के इन जिलों में हीट वेब, मौसम विभाग की चेतावनी, बरतें सावधानी

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। राजधानी पटना समेत समूचा बिहार पिछले तीन दिनों से लगातार हीट वेब की चपेट में है। अप्रैल माह में यह काफी चौंकान वाला है क्योंकि सामान्य से करीब 5 डिग्री ज्यादा गर्मी पड़ रही है।

अमूमन अप्रैल माह में ऐसा होता नहीं। मौसम विभाग भी कुदरत के इस बर्ताव से अचंभित है और उसने इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया है। आने वाले दिनों में तापमान लगातार और 5 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है।

राजधानी पटना में तापमान मंगलवार को 41.2 था और आज बुधवार के दिन 41.9 तक जा पहुंचा है।

बिहार के अन्य जिलों की बात करें तो बक्सर राज्य का सबसे गर्म जिला रहा जहां तापमान 42.9 डिग्री दर्ज किया गया। बाकी जिलों में भी पारा 38 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है।

राजधानी पटना के अलावा गया, नवादा, बांका और बक्सर में ​तेज हीट वेब चल रहा है। मौसम विभाग ने लोगों से पर्याप्त पानी पीते रहने और तरल का सेवन ज्यादा करने की सलाह दी है।

इसके अलावा लोगों से दिन में बेवजह घर से बाहर न रहने की ताकीद भी की है। अभी राज्य के कुल 7 जिलों में तापमान लगातार 40 डिग्री से ऊपर रह रहा है। इस स्थिति को हीट वेब कहते हैं। ऐसे ही तापमान में पिछले वर्ष सैंकड़ों लोग बिहार में लू से जान गंवा बैठे थे।

41 साल बाद कोर्ट में साफ हुआ कन्हैया असली या नकली वारिस, मिली 3 साल की सज़ा

AK-47 की तड़तड़ाहट से दहला सीवान, MLC प्रत्याशी के काफिला पर हमला, 1 की मौत, 2 गंभीर

दो साल बाद कोविड से आजादी, पर अभी भी सावधानी जरूरी !

झारखंड पंचायत चुनाव पर ग्रहण, आजसू सांसद ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

युवक ने ट्रेन से कटने के पहले बड़े भाई को किया वॉयस मैसेज कि वह क्यों कर रहा है सुसाइड

error: Content is protected !!
Exit mobile version