पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। एक तरफ जहां ई-शिक्षा कोष पार्टल का सर्वर डाउन, नेटवर्क, हैंगिंग की समस्या आम बात हो गयी है और कंप्यूटर शिक्षक चाहकर भी सही से डाटा इंट्री नहीं कर पा रहे हैं, वहीं इसका दोषी प्रधानाध्यापक को दोषी मानकर उनपर कार्रवाई तेज हो गई है।
खबर है कि सीवान जिले के विभिन्न स्तर के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का सभी तरह का डाटा ई-शिक्षा कोष पार्टल पर दर्ज करने का कार्य चल रहा है। इसको लेकर पहले से ही विभागीय स्तर पर हेड मास्टरों को निर्देश दिया गया है, लेकिन सीवान सदर प्रखंड क्षेत्र के 21 स्कूलों के हेडमास्टरों ने ई शिक्षा पोर्टल पर बच्चों का डाटा अपलोड करने की अभी तक शुरुआत भी नहीं की है।
इसे लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) ने ऐसे हेडमास्टरों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। साथ ही हेडमास्टरों से जवाब तलब किया है।
बीईओ ने कहा है कि कार्यालय के ज्ञापांक-414 दिनांक 30 मई के आलोक में ई-शिक्षा कोष पार्टल पर छात्रों के इंटी हेतु निर्देशित किया गया था। आपके द्वारा एक भी इंट्री ई-शिक्षा कोष पार्टल पर नहीं किया गया है। जो आपके लापरवाही एवं कर्तव्यहीनता को दर्शाता है। 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है। साथ ही पूछा है कि क्यों नहीं आपके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी जाए।
बच्चों की ऑनलाइन रहेगी डाटा उपलब्धः ई-शिक्षा कोष पार्टल के माध्यम से विभाग छात्रों का सभी तरह का डाटा ऑनलाइन रखेगी। इसमें शिक्षकों के नाम, पिता का नाम जन्म तिथि भी अंकित होगी।
इसके अलावा बच्चों का आधार संख्या भी दर्ज होगा। जबकि बच्चों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए बच्चों का बैंक खाता या उसके माता-पिता का बैंक खाता अपलोड होगा।
शिक्षकों के समक्ष सबसे बड़ी समस्या बच्चों के आधार कार्ड को लेकर हो रही है। कई बच्चों का आधार कार्ड अभी बना नहीं है। इसलिए बच्चों के अभिभावकों आधार कार्ड बनाने के लिए कहा जा रहा है।
इन प्रधानाध्यापकों पर हुई कार्रवाईः प्राथमिक विद्यालय बदरुद्दीन हाता, प्राथमिक विद्यालय मखदूम सराय हिंदी, नया प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर कुशवाहा नगर, मध्य विद्यालय बलेथा, नया प्राथमिक विद्यालय महुआरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुआरी, नया प्राथमिक विद्यालय भदौरा मल्लाह टोला, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय महुआरी, नया प्राथमिक विद्यालय छका हाता, प्राथमिक विद्यालय बरहन मठिया, नया प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर, आर्य कन्या उच्च विद्यालय सीवान, सीएमई उच्च विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय खुरमाबाद, प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर, नया प्राथमिक विद्यालय ताहिरा, प्राथमिक विद्यालय ताहिरा, प्राथमिक विद्यालय सरसर कन्या, मध्य विद्यालय अमलोरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर, प्राथमिक विद्यालय मीरपुर उर्दू, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नाथूछाप।
अब बिहार के इस जिले गई 39 बीपीएससी टीचरों की नौकरी, जाने फर्जीवाड़ा
शिक्षा विभाग की वेतन कटौती मामले में नालंदा जिला अव्वल
जानें Google क्या है और इसका सही इस्तेमाल कैसे करें
शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 1.0 का एक अजीबोगरीब फर्जीबाड़ा आया सामने
सीबीएसई ने एक साथ जारी की दो बड़ा रिजल्ट, देखें 10वीं और 12वीं का रिजल्ट