देशबिग ब्रेकिंग

ADJ उत्तम आनंद मौत मामले में CBI की चार्जशीट पर HC हुआ नाराज

राँची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। धनबाद के जज उत्तम आनंद मौत मामले में शुक्रवार झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।

मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने सीबीआई के द्वारा पेश की गई प्रगति रिपोर्ट पर कहा कि सीबीआई ने एक बार फिर से खंडपीठ को नाराज किया है।

हाईकोर्ट ने बिना हत्या के कारण और उद्देश्य का पता किए आरोप पत्र दाखिल करने को भी दुखद बताया है।

हाईकोर्ट ने कहा कि जब इस मामले की मॉनिटरिंग हाईकोर्ट कर ही रहा है तो चार्जशीट विशेष अदालत में फाइल करने के पूर्व इसकी जानकारी क्यों नहीं दी गई। क्यों यह छिपाया गया। सीबीआई से ऐसी उम्मीद नहीं थी।

हाईकोर्ट ने आगे कहा कि यह त्रुटिपूर्ण चार्जशीट है। इस मामले की हाईकोर्ट निगरानी कर रहा है। निगरानी का मतलब सिर्फ खानापूर्ति नहीं होता।

हाईकोर्ट ने सीबीआई के निदेशक को नोटिश जारी करते हुए 29 अक्तूबर को अगली सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है।

9 नवंबर को पद्मश्री से विभूषित होंगी छुटनी महतो, जानें कौन हैं झारखंड की यह शान

मुखिया प्रत्याशी की विषाक्त मछली-भात भोज खाने से 150 लोग बीमार

स्कूल संचालक बना दरींदा, फुफेरा भाई को अपहरण कर पहले जिंदा जलाया, फिर शव के टुकड़े कर नदी में फेंका

कांग्रेस नेता-मंत्री द्वारा राजद को छोटा बिहारी पार्टी बताने पर गरमाया राजद

बिहार में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker