हजारीबाग (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना के अरजरी और नरकरी के बीच एक बड़े मालवाहक ट्रक की चपेट में आने से बाइकसवार 2 युवकों की मौत हो गई.
मृतक युवकों की पहचान गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के लुकैया गांव निवासी 27 वर्षीय जागेश्वर महतो और बगोदर के तिरला निवासी सुरेश महतो के रूप में हुई है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद विष्णुगढ़ थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुटी और सड़क जाम लगने से पहले दोनो के शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया.
इस बीच जानकारी मिलने के बाद बगोदर विधायक विनोद सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिजनों समेत बगोदर के उपप्रमुख हरेंद्र सिंह समेत पवन महतो, पूनम महतो, गंजेंदर महतो, संदीप जसवाल, मुखिया सरिता साहू समेत कई स्थानीय लोग भी पहुंचे.
जानकारी के अनुशार मृतक जागेश्वर और सुरेश महतो बाइक से जा रहे थे तो मालवाहक वाहन ट्रक उसी रास्ते से गुजर रहा था, इसी दौरान सुरेश और जागेश्वर का बाइक ट्रक के चपेट में आ गए जिससे दोनो की मौके पर ही मौत हो गई. Source link
- रांचीः नौकरी छोड़ खोला बेबी प्लांट मॉल, 3 साल में 30 लाख रुपये पहुंचा टर्नओवर
- किताब देने के बहाने घर से निकली विवाहित युवती ने बॉयफ्रेंड के साथ बनाया खौफनाक प्लान
- पूर्णिया विश्वविद्यालयः डिग्री में नामांकन का फिर मिला मौका, इस तारीख तक करें आवेदन
- बोकारो सदर अस्पताल में हिमोफिलिया का ईलाज शुरु, मरीजों को अब रांची नहीं जाना पड़ेगा
- सांसद संजय सेठ ने शुरू किया बुक बैंक, नर्सरी से 12वीं तक के बच्चों को मिलेगा फायदा