अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      वेरी गुडः रात अंधेरे घर में घुसकर थानेदार करने लगा महिला संग छेड़खानी तो बेटी ने वीडियो बना किया वायरल

      "सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि अमजोर थाना की पुलिस द्वारा महिला के घर में घुसकर अभद्र व्यवहार किया गया है। इस मामले में जांच चल रही है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी... नवजोत सिमी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डेहरी.

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क। पूरे सूबे में बिहार पुलिस की दिन व दिन गिरती गरिमा के बीच रोहतास जिले से एक और शर्मनाक घटना सामने आई है, जो एक थानेदार की मानसिकता और उसके संस्कार पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।

      खबरों के मुताबिक रोहतास जिले के अमझोर थाना इलाके का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वहाँ का थानेदार कुछ महिलाओं के साथ छेड़खानी, हाथापाई और बदतमीजी करते साफ दिखाई दे रहा है। वीडियो में अन्य वर्दीधारी में भी दिखाई दे रहे हैं।

      वायरल वीडियो में एक लड़की की आवज़ आ रही है, जो पुलिसवालों को ये कह रही है कि घर में कोई नहीं है। महिलाएं हैं। आप बदतमीजी कर रहे हैं। आप हाथापाई कर रहे हैं।

      वायरल वीडियो में एक पुलिसवाला महिला का बाल पकड़कर खींचते हुए दिखाई दे रहा है। लड़की बार-बार उससे छोड़ देने की गुहार कर रही है, लेकिन पुलिसवाले अभद्र व्यवहार रहे हैं।

      घर में मौजूद एक महिला जब वीडियो बनाने लगी तो उससे फोन छीनने का प्रयास भी किया गया। वहीं बाल भी खींचे गए।

      सबसे बड़ी बात है कि वीडियो में उनके साथ एक भी महिला पुलिसकर्मी नहीं दिख रही है। यह वायरल वीडियो अमझोर इलाके के भादसा गांव का बताया जा रहा है। यहां गांव के ही रंजीत यादव पर अमझोर थाने में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर छुड़ाने का आरोप है।

      इसी मामले को लेकर पुलिस बिना वारंट बिना महिला सिपाही साथ लिए रंजीत यादव के घर पर गई थी।

      घर की महिलाओं का कहना था कि रंजीत यादव घर पर नहीं है। पुलिस घर की महिलाओं से रंजीत को निकालने के लिए कह रही थी। इसी दौरान महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की गई।

      वहीं थानेदार अजय कुमार की बेशर्मी देखिए कि वाडियो में साफ गुंडई करते नजर आने के बाबजूद अपनी हरकत से इंकार कर रहा है।

       

      पुलिस हवलदार का शराबी बेटा निकला इंटरनेशनल बाइक चोर सरगना
      सीएम ने संभाली गंगा उद्वह योजना की कमान, नालंदा समेत 3 जिलों में कार्य प्रगति का लिया जायजा
      पेंडुल पॉल्टिक्स सिंबल बने पप्पु के चक्कर में कांग्रेस में गायब हुईं उनकी पत्नी रंजीता
      पटनाः उप मुख्यमंत्री-मंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के 21 घंटे बाद मॉडल को बेटी के सामने मारी गोली
      …और नालंदा में अब अजीबोगरीब वीडियो वायरल, नग्न युवती कर रही होटल में आत्महत्या का प्रयास

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!