रांची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। राजधानी रांची अंतर्गत नामकुम थाना क्षेत्र के हाहाप गांव स्थित एक घर से पैरा बम (Para Bomb)बरामद किया गया है। यह बम मिट्टी में दबा हुआ था। पैरा बम को निष्क्रिय करने के लिए बीडीएस की टीम को मौके पर बुलाया गया। यह इलाका नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था।
नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि हाहाप जंगल मे एक घर निर्माण के दौरान मिट्टी खुदाई का काम चल रहा था। इसी दौरान जमीन के अंदर से एक पैरा बम रामद किया गया। घर मालिक के द्वारा मामले की जानकारी नामकुम पुलिस को दी गई। जिसके बाद झारखंड जगुआर के बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेज कर बम को निष्क्रिय की गई है।
दरअसल, जिस इलाके से बम बरामद हुआ है, वहां अब काफी आबादी हो गई है। 10 साल पहले इस इलाके में नक्सलियों की तूती बोलती थी। इस इलाके में नक्सलियों ने बड़े पैमाने पर हथियार और गोला बारूद छिपा कर रखे थे। जिन्हें बहुत पहले बरामद कर नष्ट भी किया जा चुका है।
नक्सली अपने हथियार और गोला बारूद को जमीन के अंदर गाड़ कर रखते थे। आशंका जताई जा रही है कि इस में से एक बम जमीन के अंदर ही दबा रह गया, जो अब जमीन खुदाई के बाद बाहर आया है।
- Anti Paper Leak Law: एंटी पेपर लीक कानून लागू, 10 साल तक कैद,1 करोड़ तक जुर्माना
- E-Shikshakosh portal app: 25 जून से यूं उपस्थिति दर्ज करेंगे शिक्षक
- 28 जून को बिहार के मात्र दो जिलों में होगी प्रधानाध्यापक नियुक्ति परीक्षा
- अब बिहार के इस जिले गई 39 बीपीएससी टीचरों की नौकरी, जाने फर्जीवाड़ा
- जानें एनएचएआई ने वोटिंग खत्म होते ही बढ़ाया कितना टोल टैक्स