आधी आबादीजरा देखिएदेशबिग ब्रेकिंग

झारखंडः सुदूर गाँव की छोरी ने जीता सुपर मॉडल इंडिया-2023 का खिताब

राँची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। प्रतिभा अभावों के मोहताज नहीं होती। वह कठिन परिस्थितियों में भी अपना मार्ग ढूंढ ही लेती है। एक बार फिर से यह साबित कर दिखाया है झारखंड की राजधानी राँची जिले के सुदूरवर्ती गांव की रहने वाली सुषमा कुमारी ने।

Jharkhand Girl from remote village won the title of Super Model India 2023सुषमा कुमारी ओरमांझी प्रखंड के रोला गाँव की रहने वाली है। यह गाँव प्रखंड मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर है। उसके पिता निवासी राजेन्द्र महतो ट्रक चालक और माता उर्मिला देवी एक गृहणी हैं। गांव के लोगों में भी अब फैशन का क्रेज देखा जा रहा है। सुषमा उसी दौड़ की एक दीया की तरह सामने आई है।

19 वर्षीया सुषमा कुमारी ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में हुए सुपर मॉडल इंडिया-2023 का खिताब जीता है। 3 मार्च से 5 मार्च तक हुए इस प्रतियोगिता में कुल 30 युवतियों ने भाग लिया था। कुल 4 राउंड हुए डिसिप्लिन, टैलेंट, ग्रुमिंग और इंट्रोडक्शन राउंड के बाद सुषमा ने सुपर मॉडल इंडिया-2023 के साथ मिस आइकॉन का खिताब भी जीत लिया।

वर्तमान में सुषमा रांची यूनिवर्सिटी के मास कॉम डिपार्टमेंट में बीए पार्ट-1 की छात्रा है। उसने कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय ओरमांझी से 10वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद आरटीसी इंटर कॉलेज से इंटर उतीर्ण की है।

सुषमा बताती है, लोग कहते थे कि सरकारी स्कूल के बच्चे फैशन के क्षेत्र में नहीं जाते हैं, उन्हें जवाब देने के लिए मैंने ग्लैमर की दुनिया को चुना है। जब चौथी क्लास में थी, तभी से मॉडल बनना चाहती थी।Jharkhand Girl from remote village won the title of Super Model India 2023 a

आगे कहती है कि उसके पास भले ही मंहगे कपड़े नहीं थे, लेकिन जो भी कपड़े थे, उसी के साथ प्रयोग करती रहती थी। लोग उसके लुक की तारीफ करने लगे तो वह इवेंट में एंकरिंग करने लगी। एंकरिंग ने उसमें आत्म विश्वास जगाया। आगे वह सुष्मिता सेन और प्रिंस नरुला जैसे मॉडल व एंकर बनना चाहती है।

सुपर मॉडल इंडिया-2023 का खिताब जीतने की बाबत सुषमा बताती है कि इस प्रतियोगिता के फिनाले में गाउन पहनना था। पापा ने उसे 3500 रुपए दिए थे। अच्छा गाउन 15-20 हजार रुपए में आता है। इसीलिए उसे 2 हजार रुपए में एक गाउन किराए पर लेना पड़ा।

यही नहीं, बीते 3 मार्च को उसे बस से छत्तीसगढ़ प्रदेश के अंबिकापुर जाना था। जब वह स्टैंड पहुंची तो बस सवारियों से भरी थी। नतीजतन उसे 4 घंटे तक बस में खड़े होकर ही सफर करना पड़ा।Jharkhand Girl from remote village won the title of Super Model India 2023 d

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button