पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। एक देश, एक चुनाव कराने के लिए पूर्व राष्ट्रपति की अध्यक्षता में जो कमिटी का गठन किया गया है, उस कमिटी में किसी भी महिला को सम्मिलित नहीं किया गया है।
लेकिन इस कमेटी में एक भी महिला को शामिल नहीं किए जाने पर बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास ने केंद्र सरकार को अपने कार्टून के माध्यम से भी घेरा है।
उन्होंने कार्टून के माध्यम से दिखाया है कि पीएम कैसे अपनी पत्नी तक को पीएम हाउस घूसने तक नहीं दिया तो ऐसे में कोई महिला वन नेशन,वन इलेक्शन कमेटी में कैसे रह सकती है।
उन्होंने कार्टून के माध्यम से एक संदेश दिया है कि सरकारें महिला सशक्तिकरण की बात करती है,लेकिन उन्हें महत्वपूर्ण कमिटियों में जगह नहीं दे पाती है।
उन्होंने साफ संदेश दिया है कि महिलाओं का राजनीति में इस्तेमाल होता है। पुरूष सांसदों की तरह उन्हें वह स्थान नहीं मिल पाता है।
गौरतलब रहे कि सरकार इसी माह संसद का एक विशेष बैठक बुला रही है, जो 18 से 22 सितंबर तक चलेगी जिसमें एक देश, एक चुनाव बिल पेश ही नहीं बल्कि पारित करने की संभावना है।
- पीएलएफआई के उग्रवादियों ने लेवी को लेकर रेलखंड कार्य में जुटी पोकलेन को फूंका
- बिहार में सरकारी स्कूलों के छुट्टी मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंभीर, जल्द होगा फैसला
- रांची के ओरमाँझी में ट्रिपल मर्डर: पति समेत दोनों पत्नियों की हत्या, भारी संख्या में पुलिस तैनात
- नालंदा पुलिस ने लूट-अपहरण कांड का किया खुलासा, लूटी सामग्री-अपहृत कारोबारी बरामद, 2 लुटेरे धराए
- 55 हजार रुपए की रिश्वत लेते निगरानी के हत्थे चढ़ा सिविल सर्जन का क्लर्क