अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      शिक्षा मंत्री को DC के पास 27 लाख रुपये जमा करने की शर्त पर HC से मिली अग्रिम जमानत

      रांची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क )।  झारखंड हाई कोर्ट ने  भ्रष्टाचार के एक मामले में  प्रदेश की झामुमो नीत हेमंत सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को अग्रिम जमानत दे दी है।

      गबन के एक मामले में अदालत ने उन्हें अग्रिम जमानत दी है। कोर्ट ने शिक्षा मंत्री को 27 लाख रुपये जमा करने की शर्त पर जमानत दी है।

      निचली अदालत ने मंत्री सहित अन्य आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी।  उसके बाद उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी।

      उसी याचिका की सुनवाई के उपरांत अदालत ने उन्हें अग्रिम जमानत की सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।

      मंत्री की ओर से अधिवक्ता ने झारखंड हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका की गुहार लगाते हुए बताया कि  उन पर लगाए गए आरोप गलत हैं। वह सिर्फ उस कमेटी के सदस्य हैं। उन पर गबन का आरोप नहीं बनता है।

      इस पर अदालत ने उन्हें गबन की राशि 27 लाख रुपये डीसी के पास जमा करने की शर्त पर अग्रिम जमानत याचिका दी है।

      कोर्ट ने कहा कि रुपये तब तक डीसी के पास रहेंगे, जब तक की मामले की सुनवाई पूरी नहीं होती और आदेश नहीं आ जाता है।

       

      नीतीश मंत्रिमंडल ने लगाई 21 एजेंडों पर मुहर, शारीरिक शिक्षकों की बहाली समेत जानें अन्य अहम फैसले
      फर्जी आधार-पैनकार्ड को लेकर विधायक ने दर्ज कराई एफआईआर, एक गिरफ्तार
      बालू का तेल लगाने वाले IPS सुधीर पोरिका और राकेश दुबे का जेल जाना तय
      समस्तीपुर एसपी को दलसिंहसराय कोर्ट ने दिखाया आयना, कहा- ‘नहीं है कानून की जानकारी, प्रशिक्षण लें’
      राजनीति से जुड़ा जिम ट्रेनर गोलीकांड, पूर्व IPS ने DGP को लिखा पत्र- ‘आरोपी को CM का सरंक्षण’

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!