देशबिग ब्रेकिंग

झूलते तार की करंट से ढलाई कार्य में जुटे 2 मजदूरों की मौत, अन्य जख्मी 10 मजदूरों में कई गंभीर

गुमला (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। आज विजयदशमी के दिन झारखंड के गुमला जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। वहां झूलते बिजली के तार की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गयी है, जबकि 10 अन्य मजदूर घायल हो गये हैं। घायलों और मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं।

घटना गुमला शहर के डुमरटोली मोहल्ले की है। जहां पर बिजली का तार झूल रहा था। इसकी चपेट में मजदूर आ गये। इससे दो मजदूरों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि 10 अन्य मजदूर घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा गया है। जहां कई की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

खबरों के मुताबिक घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गुमला के डुमर टोली मोहल्ले में घर की ढलाई करने के लिए मजदूरों द्वारा मिक्सचर मशीन चलाया जा रहा था। उस वक्त वहां पर झूल रहे बिजली के तार के संपर्क में मिक्सचर मशीन आ गया।

इसके कारण मशीन को पकड़कर धक्का दे रहे 12 मजदूरों को बिजली का जोरदार झटका लगा। जिससे दो मजदूरों की मौक पर ही मौत हो गयी। जबकि अन्य 10 मजदूर घायल हो गए। इससे इलाके में अफतरा-तफरी मच गयी और लोग बचाने के लिए चिल्लाने लगे। तब आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

बिजली के तार की चपेट में आने से जिन दो मजदूरी की मौत हुई है उनमें से एक रोशन खड़िया गुमला के बंगरू गांव का रहने वाला था। जिसकी उम्र 34 वर्ष बतायी जा रही है जबकि दूसरी महिला मजदूर है, जिसका नाम अलका टोप्पो है। 20 वर्षीय अलका टोप्पो जिले के धोधरा गांव की रहने वाली थी। इसके अलावा 10 मजदूर घायल हुए हैं।

घटना में जो मजदूर घायल हुए हैं, उनमें कार्तिक खड़िया बंगरु, सुरेंद्र गोप ममरला, संतोष लकड़ा उर्मी, मंगरी कुमारी धोधरा, बिंदु देवी बंगरु, बल्की लकड़ा धोधरा, रवि गोप ममरला, सोनी मिंज धोधरा, रजनी कुमारी धोधरा और सुमित उरांव धोधरा को इलाज के गुमला सदर हॉस्पिटल भेज दिया गया है।

बताया जाता है कि घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। इसके बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने विरोध में एनएच- 23 को जाम कर दिया। मुख्य मार्ग जाम कर रहे ग्रामीणों ने अविलंब बिजली तार को ठीक करने और मुआवजा की मांग की।

 

यूं तिरंगा बन फिजां में लहराया नालंदा खंडहर, झलक देखने उमड़ी भीड़

अब फुर्र से पहुंच जाएंगे पटना से वाराणसी, जल्द पूरा होगा यह हाईवे

वेरी गुडः रात अंधेरे घर में घुसकर थानेदार करने लगा महिला संग छेड़खानी तो बेटी ने वीडियो बना किया वायरल

पुलिस हवलदार का शराबी बेटा निकला इंटरनेशनल बाइक चोर सरगना

पेंडुल पॉल्टिक्स सिंबल बने पप्पु के चक्कर में कांग्रेस में गायब हुईं उनकी पत्नी रंजीता

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button