देशबिग ब्रेकिंगबिहार

छपरा जहरीली शराब कांडः चौकीदार और थानेदार सस्पेंड, डीएसपी पर कार्रवाई की अनुशंसा

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब पीने से अबतक 33 लोगों की मौत के बाद आखिरकार प्रशासन का नींद खुली है। जिलाधिकारी राजेश मीणा और एसपी संतोष कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मशरक थानाध्यक्ष और चौकीदार को निलंबित कर दिया है। वहीं मढ़ौरा डीएसपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।

हालांकि, अभी तक प्रशासन ने सिर्फ 21 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की पुष्टि की है। साथ ही जांच करने की बात कही है।

वहीं, मढौरा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इंद्रजीत बैठा के दूसरे जगह स्थानांतरण करने और इनके ऊपर विभागीय कार्रवाई शुरू करने के लिए गृह विभाग को अनुशंसा किया गया है।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा मद्य निषेधनिषेध कानून के क्रियान्वयन एवं आसूचना संकलन में बरती गई घोर लापरवाही एवं आदेशोल्लंघन, कर्तव्यहीनता एवं संदिग्ध आचरण के आरोप में पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मशरक थाना रितेश मिश्रा एवं चौकीदार 5/4 विकेश तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। राजेश चौधरी को मशरक थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker