अन्य
    Friday, December 27, 2024
    अन्य

      धनबादः हॉस्टल के कमरे में IIT- ISM के छात्र की यूं फंदे से लटकती मिली लाश

      धनबाद (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। झारखंड के धनबाद आईआईटी-आईएसएम के 2018 बैच के एक छात्र की होस्टल के कमरे में फंदे से लटकती लाश मिली है। छात्र का नाम प्रवीण कुमार है और वह तेलंगाना का रहने वाला बताया जा रहा है।

      खबरों के मुताबिक प्रवीण आईआईटी आईएसएम में मेकेनिकल का फाइनल ईयर का छात्र था। प्रवीण आईआईटी आईएसएम के अम्बर होस्टल के सी ब्लॉक में रहा करता था।

      संस्थान ने मृत छात्र के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

      फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही जिस कमरे में प्रवीण की लाश मिली है, उस कमरे को भी सील कर दिया है।

      जानकारी के अनुसार घटना का पता लगते ही प्रवीण को सबसे पहले आईआईटी आईएसएम के ही डॉक्टर के पास ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद संस्थान के प्रबंधक प्रवीण को एम्बुलेंस से जालान अस्पताल ले गए। वहां भी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

      1 COMMENT

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!