अन्य
    Tuesday, March 18, 2025
    25 C
    Patna
    अन्य

      बिगड़ती कानून व्यवस्थाः CS और DGP तलब, ADG बोले- ‘गोली मार दीजिए’

      बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर यह घटनाक्रम जहां एक ओर विपक्ष के हंगामे का केंद्र बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर पुलिस और प्रशासन ने सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं…

      पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। आज सोमवार को प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विधानसभा में जबर्दस्त हंगामा देखने को मिला। विपक्षी दलों ने सरकार पर कानून-व्यवस्था के नियंत्रण में विफल रहने का आरोप लगाते हुए जोरदार नारेबाजी की। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन से उठकर चले गए और तुरंत मुख्य सचिव (CS) और पुलिस महानिदेशक (DGP) को तलब किया। अपराधों की बढ़ती संख्या और पुलिस पर हो रहे हमलों को लेकर सख्त कदम उठाने की संभावना पर चर्चा की गई।

      इस बीच शाम को 4 बजे ADG लॉ-एंड-ऑर्डर पंकज दाराद ने एक आपातकालीन प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। उन्होंने कहा, “प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में पुलिस पर हमले के 10 मामले सामने आए हैं। ये घटनाएं अररिया, मुंगेर, पटना, समस्तीपुर और जहानाबाद में हुई हैं।”

      उन्होंने विशेष रूप से अररिया की घटना का जिक्र करते हुए कहा, “अररिया में हमारे एक साथी ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया था। छुड़ाने के प्रयास के दौरान ASI गिरे और सिर में चोट लगने से उनकी मौत हो गई। वहीं मुंगेर में शराब पीकर हंगामा कर रहे उपद्रवियों ने ASI के सिर पर रॉड से हमला किया। जिसमें हमने 2 बहादुर अधिकारियों को खो दिया।”

      ADG पंकज दाराद ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अगर किसी अपराधी द्वारा पुलिस पर जानलेवा हमला किया जाता है, तो पुलिस को हवाई फायरिंग करने का आदेश है। लेकिन स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाए तो गोली भी मारी जा सकती है। उन्होंने कहा, “सभी पुलिस जवानों को यह निर्देश स्पष्ट रूप से दे दिया गया है।”

      इस दौरान वरिष्ठ अधिकारी कुंदन कृष्णन ने अररिया घटना पर कहा, “अपराधियों का हश्र ऐसा होगा कि पूरा बिहार देखेगा। पुलिस संयम से काम कर रही है, लेकिन अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।”

      उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अररिया की घटना होली से संबंधित नहीं थी, बल्कि पुलिस अपराधी को पकड़ने गई थी। शादी का माहौल होने के कारण पुलिस ने गोली नहीं चलाई, जिसका फायदा अपराधियों ने उठाया।

      कृष्णन ने कहा कि बिहार में कोई प्रमुख सांप्रदायिक घटना नहीं हुई है और पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दो दिनों में सड़क दुर्घटनाओं में करीब 45 लोगों की मौत हुई है। जिनमें से कई मामलों में पुलिस की क्विक रिस्पॉन्स टीम ने तत्काल कार्रवाई की।

      Related Articles

      error: Content is protected !!