अन्य
    Saturday, November 23, 2024
    अन्य

      बिहार शिक्षा विभाग में सभी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति रद्द, दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

      पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार शिक्षा विभाग और उसके निदेशालयों में अब प्रतिनियुक्ति पर कर्मचारी नहीं रखे जायेंगे। इसके मद्देनजर शिक्षा विभाग के विभिन्न प्रशाखाओं एवं कोषांगों में प्रतिनियुक्ति पर चल रहे 16 कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति तत्काल प्रभाव से रद्द की गयी है।

      जिन कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति रद्द की गयी है, उन्हें चौबीस घंटे के अंदर मूल पदस्थापन वाले स्थल पर योगदान करने का निर्देश दिया गया है। चौबीस घंटे के अंदर मूल पदस्थापन वाले स्थल पर योगदान नहीं करने वाले कर्मचारियों पर अनुशासनिक कार्रवाई होगी।

      बिहार माध्यमिक शिक्षा के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा जारी पत्र के अनुसार तत्काल प्रभाव से 16 कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति रद्द करने का आदेश दिया गया है। इन 16 कर्मचारियों में सरकार लिपिक, लेखा सहायक एवं शिक्षा विभाग शिक्षा परिचारी स्तर के कर्मचारी हैं।

      इन कर्मचारियों का मूल पदस्थापन स्थल क्रमशः गया जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, रोहतास जिला पदाधिकारी कार्यालय, महेंद्र प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महास्कूल (पटना), पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, भोजपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, वैशाली जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, जहानाबाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्राथमिक शिक्षा एवं एसएसए) कार्यालय, नवादा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्राथमिक शिक्षा एवं एसएसए) कार्यालय, सिवान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्राथमिक शिक्षा एवं एसएसए) कार्यालय, पटना प्रमंडल क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक कार्यालय, पटना हाई स्कूल एवं बोरिंग रोड राजकीय कन्या उच्च स्कूल (पटना) हैं।

      ये सभी शिक्षा विभाग के क्रमशः छात्रवृत्ति कोषांग, प्रशाखा-9, प्रशाखा- 11, एसीडीसी कोषांग, विधि कोषांग, माध्यमिक शिक्षा निदेशक कोषांग एवं माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक कार्यालय में प्रतिनियुक्ति पर चल रहे थे। प्रतिनियुक्ति तत्काल प्रभाव से रद्द करने संबंधी आदेश की प्रतिलिपि सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशकों एवं जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दी गयी है।

      दरअसल, शिक्षा विभाग की प्रातः कालीन वीडियो कान्फ्रेंसिंग में विभाग में कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति का मामला सामने आने के बाद निर्देश दिया गया कि किसी भी कर्मचारी को प्रतिनियुक्ति पर नहीं रखा जाना है। निर्देश के अनुपालन में माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा तत्काल प्रभाव से प्रतिनियुक्ति रद्द करने के आदेश जारी कर दिए गए।

      नालंदा में तीसरी बार अंबेडकर साहब की प्रतिमा का सर कलम किया

      गेहूं की खरीद को लेकर इन 8 जिला सहकारिता पदाधिकारी पर गिरी गाज

      चाईबासा चुनावी झड़पः ग्रामीणों ने गीता कोड़ा समेत 20 भाजपा नेताओं पर दर्ज कराई FIR

      आखिर इस दिव्यांग शिक्षक को प्रताड़ित करने का मतलब क्या है?

      ACS केके पाठक ने अब EC पर साधा कड़ा निशाना, लिखा…

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!