देशबिग ब्रेकिंगबिहारराजनीतिशिक्षा

बिहार में शिक्षकों की छुट्टी कटौती का फैसला निरस्त, शिक्षा विभाग ने आदेश लिया वापस

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार के स्कूलों में छुट्टियों की कटौती का आदेश निरस्त कर दिया गया है। बीते 29 अगस्त को शिक्षा विभाग ने पत्र जारी छुटि्टयों में कटौती की घोषणा की थी। इसके बाद उठे बवाल के बाद अब शिक्षा विभाग ने अपने आदेश को वापस ले लिया है।

बता दें कि बिहार के शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में त्यौहारों की छुट्टियों में कटौती कर दी थी। रक्षाबंधन के मौके पर सरकारी स्कूलों में अब छुट्टी खत्म करने के साथ कई त्योहारों की छुट्टी को रद्द कर दिया गया था।

माध्यमिक शिक्षा कार्यालय की ओर से राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 31 अगस्त को छुट्टी घोषित थी, लेकिन शिक्षा विभाग ने इसमें कटौती की थी।

सितंबर माह से दिसंबर तक तमाम पर्व-त्योहारों पर स्कूलों में 23 छुट्टियां निर्धारित थी, जिसे घटाकर 11 कर दिया गया था। लेकिन अब शिक्षा विभाग अपनी कटौती को वापस ले लिया है।

Decision to cut leave of teachers in Bihar cancelled Education Department withdraws order

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button