Home देश CS-DGP को नोटिश, बेगुसराय मॉव लीचिंग पर मांगी रिपोर्ट

CS-DGP को नोटिश, बेगुसराय मॉव लीचिंग पर मांगी रिपोर्ट

0

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मॉव लींचिंग के बढ़ते मामले को लेकर बिहार के मुख्य सचिव व पुलिस प्रमुख को एक नोटिस जारी कर छह हफ्ते के अंदर जांच रिपोर्ट और जवाब दाखिल करने को कहा है।

बेगुसराय के छौड़ाही थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायण पीपर ककराहा प्राथमिक विद्यालय स एक छात्रा को अगवा करने का प्रयास कर रहे तीन अपराधी बीते 7 सितम्बर को भीड़ के हत्थे चढ़ गए थे। गुस्साई भीड़ ने तीनों अपराधियों की स्कूल परिसर में ही पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

एनएचआरसी ने इस संदर्भ में मीडिया की खबरों पर आयेग ने स्वत: संज्ञान लते हुए कहा कि कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है।MOV LINCHING 2

error: Content is protected !!
Exit mobile version