नालंदा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के इसलामपुर प्रखंड के जगदीशपुर गांव में जदयू के युवा नेता के द्वारा शराब के नशे धुत होकर नंगा नाच किए जाने का जबरदस्त विडियो वायरल हो रहा है। जोकि लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इस मामले जदयू नेताओं से पुछने पर बताया कि जय प्रकाश प्रसाद उर्फ कारू को इसलामपुर विधानसभा क्षेत्र का युवा जदयू का प्रभारी बनाया गया था। वह जदयू के लिए कार्य कर रहा था।
थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जगदीशपुर गांव मे शराब के नशे की हालत धुत होकर हंगामा करने की सूचना मिलते ही पुलिस ने गांव पहुंचकर जयप्रकाश प्रसाद उर्फ कारू नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय उसके बदन पर एक भी कपड़ा नहीं था।
उसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार जदयू नेता को मेडिकल जांच करवाने के बाद शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उस पर उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
जदयू के युवा नेता को पुलिस के द्वारा शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार करने के बाद आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि जिसकी सरकार द्वारा पूरे राज्य में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा करने के बाद भी उनके ही पार्टी के नेता कार्यकर्ता के द्वारा शराब के नशे मे रहकर पार्टी और शराबबंदी की धज्जियाँ उड़ाने में लगे हैं।