अन्य
    Saturday, April 19, 2025
    अन्य

      सीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर प्रसासन को दिए अहम निर्देश

      पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कोशी, गंडक और गंगा नदी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।

      हवाई सर्वेक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिया कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाए जाएं।

      उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रभावित इलाकों में लोगों की सहायता के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं और सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति राहत से वंचित न रहे।

      मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा, जहां बाढ़ के कारण राहत सामग्री पहुंचाना मुश्किल हो रहा है।

      उन्होंने वायुसेना की मदद से उन इलाकों में फूड पैकेट्स और अन्य आवश्यक सामग्री को एयर ड्रॉप कर प्रभावित परिवारों तक पहुंचाने का निर्देश दिया।

      प्रशासन को हर समय मुस्तैद रहने का आदेश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की लगातार मॉनिटरिंग की जानी चाहिए।

      उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि इस आपदा के समय किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।”

      मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद संबंधित विभागों ने राहत कार्यों को तेजी से शुरू कर दिया है और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खाने-पीने की सामग्री, तंबू, दवाइयां और अन्य आवश्यक चीजों को पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है।

      जुड़ी खबरें

      error: Content is protected !!
      भयानक हादसा का शिकार हुआ तेजस्वी यादव का जन विश्वास यात्रा काफिला बिहार की गौरव गाथा का प्रतीक वैशाली का अशोक स्तंभ फुरसत के पलः हेमंत सोरेन का बाल-दाढ़ी संवारती दिखी कल्पना सोरेन इस ऐतिहासिक गोलघर से पूरे पटना की खूबसूरती निहारिए