जरा देखिएबिग ब्रेकिंग

सीबीआई ने चौक-चौराहों पर यूं चिपकाए पोस्टर, जज का हत्यारा बताईए और 5 लाख का इनाम पाईए

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क। झारखंड के धनबाद जिला जज उत्तम आनंद की मौत को 18 दिन हो गए हैं। परंतु अब तक सीबीआई के हाथ इस मामले में खाली हैं।

CBI entangled in judges murder case posters pasted 5 lakh reward at square intersections 2लिहाजा आज रविवार को स्वतंत्रता दिवस के दिन सीबीआई की स्पेशल सेल ने न्यायाधीश के मौत से संबंधित जानकारी देने वालों के लिए पांच लाख रुपए इनाम की घोषणा कर दी है।

सीबीआई ने इसे लेकर शहर के सभी चौक चौराहों पर पोस्टर लगाए हैं और अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति न्यायाधीश के हत्यारों या उससे संबंधित कोई भी जानकारी रखता हो तो वह सीबीआई स्पेशल क्राइम ब्रांच वन नई दिल्ली कैंप सीएसआईआर सत्कार गेस्ट हाउस धनबाद में इसकी सूचना दें या सीबीआई के एसपी सह मामले के अनुसंधानकर्ता विजय कुमार शुक्ला को मोबाइल नंबर पर फोन कर इसकी जानकारी दें।

जानकारी देने वालों को सीबीआई 5 लाख का इनाम देगी। सीबीआई ने जो शहर में चिपकाए हैं, उन पोस्टरों में तीन मोबाइल नंबर सीबीआई ने जारी किए हैं। जिस पर सूचना देने की अपील की गई है। वह नंबर है 7827728856, 011- 24368640, 011-24368641

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button