जरा देखिएबिग ब्रेकिंग

सीबीआई ने चौक-चौराहों पर यूं चिपकाए पोस्टर, जज का हत्यारा बताईए और 5 लाख का इनाम पाईए

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क। झारखंड के धनबाद जिला जज उत्तम आनंद की मौत को 18 दिन हो गए हैं। परंतु अब तक सीबीआई के हाथ इस मामले में खाली हैं।

CBI entangled in judges murder case posters pasted 5 lakh reward at square intersections 2लिहाजा आज रविवार को स्वतंत्रता दिवस के दिन सीबीआई की स्पेशल सेल ने न्यायाधीश के मौत से संबंधित जानकारी देने वालों के लिए पांच लाख रुपए इनाम की घोषणा कर दी है।

सीबीआई ने इसे लेकर शहर के सभी चौक चौराहों पर पोस्टर लगाए हैं और अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति न्यायाधीश के हत्यारों या उससे संबंधित कोई भी जानकारी रखता हो तो वह सीबीआई स्पेशल क्राइम ब्रांच वन नई दिल्ली कैंप सीएसआईआर सत्कार गेस्ट हाउस धनबाद में इसकी सूचना दें या सीबीआई के एसपी सह मामले के अनुसंधानकर्ता विजय कुमार शुक्ला को मोबाइल नंबर पर फोन कर इसकी जानकारी दें।

जानकारी देने वालों को सीबीआई 5 लाख का इनाम देगी। सीबीआई ने जो शहर में चिपकाए हैं, उन पोस्टरों में तीन मोबाइल नंबर सीबीआई ने जारी किए हैं। जिस पर सूचना देने की अपील की गई है। वह नंबर है 7827728856, 011- 24368640, 011-24368641

Related Articles

Back to top button
Ashoka Pillar of Vaishali, A symbol of Bihar’s glory Hot pose of actress Kangana Ranaut The beautiful historical Golghar of Patna These 5 science museums must be shown to children once