अन्य
    Monday, October 14, 2024
    अन्य

      अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, 6 बारातियों की मौत, 1 गंभीर

      पलामू (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। झारखंड के पलामू  जिले में एक बड़ा सड़क हादसा की सुचना मिल रही है।

      खबरों के अनुसार बारात से लौट रही एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई, जिससे कार में सवार छ: लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी अस्पताल भेजा गया है।

      मृतकों में सारे लोग छतरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।  छतरपुर से ही बारात बिहार के नवीनगर गई थी। मृतकों में छतरपुर के खाटिन निवासी रंजीत कुमार, खजुरी निवासी अभय कुमार, सड़मा के अक्षय कुमार एवं छतरपुर के शुभम कुमार व बबलू कुमार शामिल हैं।

      बिहार के नवीनगर के दीघा गांव में बारात में शामिल होने के बाद सारे लोग एक कार से लौट रहे थे कि रविवार की तड़के करीब 4 बजे नवीनगर-जपला मुख्य पथ पर हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अकौनी गांव में कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। जिससे मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 व्यक्ति को यूपी के वाराणसी बीएचयू अस्पताल बेहतर इलाज के लिए भेजा गया।

      घटना के बाद अकौनी गांव के लोगों ने किसी तरह वाहन में फंसे मृतकों के शव को बाहर निकाला, वहीं घायलों को इलाज के लिए भेजा गया।

      बिहार पुलिस को मिले 60 नए DSP, बिपुसे की अनुशंसा पर हुई नियुक्ति, देखें सूची

      कोईलवर में सोन नदी पर बने बहुप्रतीक्षित पुल का लोकार्पण कल, पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार का चेहरा गायब

      बोले बिहार के कानून मंत्री- मौलवियों की तरह मंदिर-मठों के पुजारियों को भी मिले वेतन

      BPSC प्रश्न पत्र लीक मामले में किसको बचानी चाह रही है सरकार ?

      पूजा सिंघल मामले में बोले सीएम- ‘जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई होगी’

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!