देशबिग ब्रेकिंग

सेल्फी के चक्कर में पुल से नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

देवघर (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। झारखंड प्रदेश के देवघर जिला अंतर्गत चितरा थाना क्षेत्र में एक वाहन के अनियंत्रित होकर सिकटिया अजय बराज में गिर जाने से एक परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें दो बच्चे और एक महिला भी शामिल हैं।

Car fell from bridge into canal while taking selfie 5 people of same family died 2यह हादसा आज मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बराज नहर से सभी लोगों के शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।

बताया जाता है कि गिरिडीह के शंखो गांव निवासी मुकेश राय अपने परिवार के साथ देवघर के चितरा थाना अंतर्गत आसनसोल गांव आए थे। सुबह पूरे परिवार के साथ वह बोलेरो जीप से अपने गांव के लिए निकले थे।

रास्ते में सभी लोगों ने अजय बराज के पास रुककर तस्वीरें खिंचवाई। इसके बाद वहां से आगे बढ़ते ही ड्राइवर ने परिवार के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और बोलेरो नहर में जा गिरी।

गाड़ी का ड्राइवर किसी तरह दरवाजा खोलकर नहर के बाहर आ गया, लेकिन 32 वर्षीय मनोज राय, उनकी पत्नी 28 वर्षीय लवली कुमारी, साला 25 वर्षीय रोशन चौधरी, तीन वर्षीया बच्ची जीवा और एक साल के बालक को नहीं बचाया जा सका।

बराज के पास तैनात गार्ड ने इसकी सूचना पुलिस को दी, तब बराज का गेट बंद कर पानी का प्रवाह रोका गया और स्थानीय लोगों की मदद से सभी के शव बाहर निकाले गए। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=8PPZN-1znB8[/embedyt]

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button