पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बेगूसराय जिले के नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अवस्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर में एक विचलित कर देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले बीपीएससी शिक्षक प्रिंस आयन अली ने आठवीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा को प्रेम पत्र लिखा। इसके बाद पूरे स्कूल में हंगामे की स्थिति पैदा हो गई।
हेडमास्टर ने किया प्रेम-पत्र वायरलः इस शर्मनाक हरकत का खुलासा तब हुआ, जब शिक्षक द्वारा लिखा गया प्रेम पत्र संयोग से विद्यालय के प्रधानाध्यापक (एचएम) के हाथ लग गया। एचएम ने पत्र को देखकर हैंरान हो गए और तुरंत इसे गांव के एक वॉट्सएप ग्रुप में साझा कर दिया।
उसके बाद जैसे ही BPSC टीचर का प्रेम पत्र वायरल हुआ। सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीण स्कूल में इकट्ठा हो गए और शिक्षक के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करने लगे।
ग्रामीणों का हंगामा और आरोपी शिक्षक की पिटाईः पत्र वायरल होते ही सैकड़ों की भीड़ स्कूल पहुंची और गुस्से में ग्रामीणों ने शिक्षक प्रिंस आयन अली के साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने शिक्षक को एक कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पाकर लाखो थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह स्थिति को काबू में किया।
पुलिस ने मामला शांत कर शिक्षक को हिरासत में लिया। फिर पंचायत के फैसले के आधार पर छोड़ाः पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर लाखो थाना पहुंचाया। जहां मामले को समझा गया। पंचायत के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों के बीच बातचीत कर शिक्षक को समझा-बुझाकर छोड़ दिया गया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिक्षक द्वारा इस तरह की हरकत बच्चों की सुरक्षा के साथ गंभीर खिलवाड़ हैं और उन्होंने दोषी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं।
वहीं स्कूल प्रशासन ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को सूचित किया हैं। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो और बच्चों का मानसिक और शैक्षणिक वातावरण सुरक्षित रहे।
- Health warning: ऐसे लोग अधिक चावल खाने से करें परहेज
- बिहार भूमि सर्वेक्षणः ऑनलाइन आवेदन ठप, सर्वर एरर से भारी परेशानी, दलालों की चांदी
- पप्पु यादव ने सलमान खान से कहा- मैं हूं ना !
- छात्रों ने कक्षा में BPSC शिक्षक-शिक्षिका को गंदी हालत में देख लिया, जानें फिर क्या हुआ
- Bihar land survey : रैयतों को तीन अवसर, ऑनलाइन और ऑफलाइन आपत्ति की सुविधा