पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार में शिक्षा व्यवस्था को कलंकित करने वाली एक बड़ी घटना सामने आई है। समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय दुबहा में कार्यरत BPSC शिक्षक सौरभ कुमार को छात्रा से छेड़छाड़, भद्दी फब्तियां कसने, अनुशासनहीनता और अमर्यादित आचरण के गंभीर आरोपों के चलते निलंबित कर दिया गया है। यह निलंबन तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
मोहिउद्दीननगर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा समर्पित प्रतिवेदन में की गई अनुशंसा तथा समस्तीपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्राप्त सहमति के आधार पर शिक्षक सौरभ कुमार के विरुद्ध यह कठोर कदम उठाया गया है। जांच में प्रथम दृष्टया उनके खिलाफ लगे आरोप प्रमाणित पाए गए। जिसके बाद बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली- 2005 एवं समय-समय पर संशोधित प्रावधानों के तहत उन्हें निलंबित किया गया है।
निलंबन अवधि के दौरान सौरभ कुमार का मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, खानपुर निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
वहीं मामले की जांच हेतु संचालन पदाधिकारी के रूप में समस्तीपुर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन योजना) सुमित कुमार सौरभ को तथा उपस्थापन पदाधिकारी के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अधिकृत किया गया है। आरोप पत्र (प्रपत्र ‘क’) अलग से निर्गत किया गया है।
इस घटना के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। यह मामला शिक्षक समाज की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है। इससे न केवल शिक्षकों की साख पर बट्टा लगा है, बल्कि छात्राओं की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
हालांकि शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दोषी शिक्षक के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की विस्तृत जांच जारी है और यदि सौरभ कुमार दोषी पाया जाता है तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के तहत कठोर दंड दिया जाएगा।
- BPSC पेपर लीक पर बोले चिराग पासवान- सत्ता में हैं, इसलिए चुप रहेंगे!
- सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने मंदार महोत्सव में बिखेरी अपनी कला का जादू
- मकर संक्रांति का भोज देकर गायब हुए चिराग, बिना चूड़ा-दही खाए बेरंग वापस लौटे CM नीतीश
- JSSC CGL पेपर लीकः DGP की निगरानी में CID जांच तेज, HC ने दिए सख्त निर्देश
- ऑपरेशन क्लीनअपः बिहार में राशन कार्ड से हटाए गए 1.20 करोड़ फर्जी लाभुक