अन्य
    Friday, November 22, 2024
    अन्य

      ट्रक से कुचल कर यूं दोनों पैर कट गए, सिर के बल यूं चलती है, IAS बनना चाहती है यह बिटिया !

      **  शिप्रा दोनों पैर नहीं होने पर वह कभी हाथ तो कभी सिर के बल चलती है। अपना सारा काम वह खुद करती है। पिता शैल दास हर दिन उसे साइकिल पर बैठाकर स्कूल लाते और ले जाते हैं। वह अपने क्लास मे अच्छा करती है….**

      Both legs were cut off after being crushed by a truck she walks like this on her head this girl wants to become an IAS 2मुजफ्फरपुर (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। बिल्कुल सच कहा गया है कि उड़ान पंखों से नहीं बल्कि हौसले से होती है। बिहार के मुजफ्फरपुर की 8 साल की एक दिव्यांग बेटी का हौसला काबिल ए तारीफ है। इस बेटी को दोनों पैर सड़क दुर्घटना में कट चुके हैं।

      लेकिन आज भी व न सिर्फ चलती फिरती है बल्कि मन से पढ़ाई भी करती है। दोनों पैरों से दिव्यांग बेटी शिप्रा पढ़ लिखकर वह कलेक्टर बनना चाहती है।

      जिले के पूर्वी अनुमंडल अंतर्गत मीनापुर प्रखंड के बनघारा गांव निवासी शैल कुमार दास की बेटी है शिप्रा।

      पिता मजदूरी करते हैं और वह गांव के स्कूल में पढ़ती है। दोनों पैर नहीं होने पर वह कभी हाथ तो कभी सिर के बल चलती है।

      अपना सारा काम वह खुद करती है। पिता शैल दास हरदिन उसे साइकिल पर बैठाकर स्कूल लाते और ले जाते हैं। तमाम परेशानियों के बीच वह अपने क्लास में अच्छा परफॉर्म करती है।

      Both legs were cut off after being crushed by a truck she walks like this on her head this girl wants to become an IAS 1

      शिप्रा के पिता शैल दास उस मसहूस दिन को याद कर रोने लगते हैं जब सड़क दुर्घटना में उसके दोनों पैर चले गये थे। साल 2018 के दिसम्बर महीने में बालू लदे ट्रक ने उसे कुचल दिया था।

      शिप्रा उस समय पांच साल की थी और अपने स्कूल जा रही थी। उसका एक पैर घटना स्थल पर ही अलग हो गया।

      जबकि दूसरा भी बुरी तरह डैमेज था। उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।

      इलाज के दौरान डॉक्टर उसका दूसरा पैर भी नहीं बचा सके।

      आज शिप्रा अपने इलाके में सबकी लाडली है। उसकी जुबान पर एक ही बात है- ‘मुझे पढ़ना है’। पढ़कर क्या करोगी- इस सवाल पर तपाक से कहती है- ‘यूपीएसी करके कलेक्टर बनना है’।

       

       

       

       

       

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!