23.1 C
New Delhi
Wednesday, September 27, 2023
अन्य

    बिहारः जलग्रहण क्षेत्र में बारिश के बाद गंडक समेत सभी नदियों का बढ़ा जलस्तर

    **  वाल्मीकिनगर बराज से ओवर डिस्चार्ज पानी बनी चिंता का विषय  **

    मोतिहारी (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। बिहार के मोतिहारी जिले में बहने वाली प्राय:सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्र नेपाल में हो रही लगातार बारिश के कारण इन नदियों के जल स्तर मे वृद्धि दर्ज की जा रही है। जिसमे सर्वाधिक वृद्धि गंडक नदी मे दर्ज की गई है।

    गत सोमवार को पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर बराज से गंडक नदी के डाउनस्ट्रीम में 97 हजार क्यूसेक व मंगलवार को 1 लाख 23 हजार 400 पानी डिस्चार्ज होने के बाद डुमरियाघाट मे गंडक मे पानी का 61.720 मीटर तक पहुंच गया है। जिस कारण संग्रामपुर, अरेराज और केसरिया प्रखंड के निचले इलाको मे पानी भरने लगा है।

    मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनो तक मध्यम व तेज वर्षापात के अनुमान के बाद गंडक नदी के जलस्तर में कमी आने की संभावना नहीं है। कमोबेश यही स्थिति बूढी गंडक,बागमती और लालबकेया नदी मे देखने को मिल रही है।

    जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार बागमती गुआबारी मे 69.011मीटर पर बह रही है। जो विगत दिनो से 2 मीटर ज्यादा है। जबकि बूढी गंडक लालबेगिया में 56.460 मीटर तक बह रही है। वहीं लालकेया नदी फुलवरिया घाट मे 57.010 मीटर पर बह रही है।

    बताया जा रहा है कि इन नदियों का जल स्तर अभी खतरे के निशान से नीचे है, लेकिन आने वाले दिनो मे जिले मे हो रही वर्षा के कारण मद्देनजर नदियो के जलस्तर मे वृद्धि हो सकती है।

    जिला आपदा समार्हत्ता अनिल कुमार और आपदा प्रभारी अमृता कुमारी के अनुसार जिले के बाढ संभावित सभी अंचलो के अधिकारी नदियो की स्थिति पर नजर बनाये हुए है। सभी को बाढ के मद्देनजर सतर्क रहने को कहा गया है।

    वहीं जल निस्सरण व जल संसाधन विभाग के अभियंताओ को जिओ बैग को लेकर तैयार रहने को कहा गया है ताकि कटाव एवं तटबंधो की सुरक्षा मे किसी प्रकार की कमी ना हो।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    आपकी प्रतिक्रिया

    विशेष खबर

    error: Content is protected !!