बिग ब्रेकिंगबिहार

मुखिया प्रत्याशी का प्रचार कर रहे 7 लोगों को बोलेरो ने कुचला, 3 की मौत

गोपालगंज ( एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क )। बिहार के गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र में मुखिया प्रत्याशी के लिए पैदल वोट मांगने के दौरान दो वाहन की आपस में टक्करा जाने से 3 लोगों की मौत हो गयी, जबकि अन्य 4 लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए।

खबरों के मुताबिक कटैया थाना की भगवानपुर पंचायत अन्तर्गत कुर्मी टोला के पास रात करीब नौ बजे मुखिया प्रत्याशी के लिए पैदल वोट मांगने के दौरान साथ चल रही दो बोलेरो आपस में ही टकरा गयी। जिसकी चपेट में सात लोग आ गये।

इस हादसे में दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी। जबकि बोलेरो में सवार एक घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

दुर्घटना के शिकार दोनों बोलेरो मुखिया प्रत्याशी के चुनाव-प्रचार में ही लगे थे। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गाड़ी को जब्त कर लिया। दोनों गाड़ी के ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गये।

कहा जाता है कि प्रचार के लिए बोलेरो में सवार कुछ लोग नीचे उतर गये और पैदल चलकर ही वोट की अपील कर रहे थे। दोनों बोलेरो उनके पीछे ही चल रही थी। इसी दौरान दोनों गाड़ी आपस में टकरा गयी। जिसकी चपेट में वोट मांग रहे 7 लोग आ गये।

इस दर्दनाक हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उनमें मठिया गांव के लाल बच्चन राम (26), निमईया गांव के पारस गिरी (60) और पटोहवा गांव के कपिलदेव सिंह (60) शामिल हैं।

 

बिहार में बड़ा हादसा, नदी में डूबी नाव, 20 लापता, अब तक मिले 6 शव

सीएम के गृह जिला में सूदखोरों ने पीट-पीटकर ली महादलित की जान, घर को भी फूंका

अनोखे फैसले सुनाने वाले जजों पर चला पटना हाईकोर्ट का डंडा, झंझारपुर एडीजे पावरलेस, कैमूर एडीजे सस्पेंड

भाजपा की जड़ पर मांझी का हमला जारी, कहा- ‘विदेशी हैं सवर्ण, मंदिरों में न जाएं दलित’

बिहार में छोटे बच्चों के आंगनबाड़ी केंद्र समेत सभी स्कूल खोलने का आदेश

 

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker