देश

भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने अफसरों पर लगाया सांसद निधि हड़पने का आरोप

मथुरा (इंडिया न्यूज रिपोर्टर)। मथुरा के सांसद हेमा मालिनी ने गुरुवार को जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि पीकू वार्ड घोटाले में कई स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हैं। जांच के बाद भी किसी पर कार्रवाई नहीं हुई है।

ऐसे में उन्होंने सांसद निधि से अगली किश्त जारी नहीं करने की चेतावनी देते हुए मथुरा डीएम से कहा है कि इस प्रकरण की जांच एक सप्ताह के अन्दर कराकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।

गुरुवार सांसद हेमामालिनी ने मथुरा जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को लिखे पत्र में कहा है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जिला महिला चिकित्सालय, मथुरा में सघन बाल रोग चिकित्सा इकाई (पीकू) कोविड-19 की स्थापना का कार्य हेतु 43.82391 लाख रुपये की धनराशि की स्वीकृति प्रदान करते हुए सम्पूर्ण धनराशि मुख्य चिकित्सा अधिकारी मथुरा को अवमुक्त की गयी थी।

यह कार्य कोविड की तृतीय लहर को ध्यान में रखते हुए स्वीकृत हुआ था। अगस्त 2021 में धनराशि उपलब्ध कराई गई थी। लगभग एक वर्ष बाद भी यह कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उनकी (हेमामालिनी की) संस्तुति तथा प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं कराया गया है, जिसकी शिकायत पूर्व में की गई थी। यही नहीं जो कार्य हुआ, वह मानकों के विपरीत हुआ। इस प्रकरण में हुई जांच आख्या उपलब्ध कराने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई।

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button