देशबिग ब्रेकिंगबिहार

घर में कालाबाजारी के लिए रखे एमडीएम चावल समेत भाजपा विधायक प्रतिनिधि गिरफ्तार

मोतिहारी (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। मोतिहारी जिले में एमडीएम व पीडीएस के अनाज को कालाबाजारी करने का मामला लगातार सामने आ रहे है।

मामला मंगलवार देर शाम की है। जिसमें पताही प्रखंड में मध्यान भोजन के चावल चिरैया के भाजपा विधायक प्रतिनिधि अभय प्रताप कुमार उर्फ गुड्डू सिंह के घर से बरामद किया है।BJP MLA representative arrested including MDM rice kept for black marketing at home 2

बताया जा रहा है कि उनके घर पर उतर रहे चावल का वीडियो किसी ने पकड़ीदयाल डीएसपी को भेजा। जिसके बाद एसडीएम व डीएसपी के निर्देश पर की गई कारवाई में उनके घर से 34 बोरा चावल बरामद किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार एफसीआई के गोदाम से एमडीएम का चावल स्कूल के बजाय कालाबाजार के लिए उसके घर पर उतारा गया। जिसके जांच के लिए बीडीओ सह सीओ सौरभ कुमार, थानाध्यक्ष अनुज कुमार, एमओ नंदन कुमार वहा पहुँचे तो तथाकथित विधायक प्रतिनिधि के घर में चावल उतारा जा चुका था।BJP MLA representative arrested including MDM rice kept for black marketing at home 1

घर में घुसने के लिए अधिकारियो को काफी मशक्कत करनी पड़ी। फिर चावल को जब्त किया जा सका। इस मामले में विधायक प्रतिनिधि अभय प्रताप सिंह को हिरासत में लिया गया है। पिकअप को भी जब्त कर लिया गया।

एसडीओ कुमार रविंद्र ने कहा कि गोदाम से प्रखंड के 12 पंचायतो के लिए 264 बोरा चावल भेजा गया था। जिसमें एक पिकअप का लोकेशन ट्रैक नही हो रहा था।

इसी बीच एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें स्कूल के बजाय किसी के दरवाजे पर चावल उतारा जा रहा था। जिसके बाद जांच के लिए गई टीम ने उक्त चावल को बरामद किया है। मामले की जांच की जा रही है। उसके उपरांत कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button