देशबिग ब्रेकिंगबिहारराजनीति

भाजपा विधायक रश्मि वर्मा को अपने कार्यकर्ता से जान का खतरा, FIR दर्ज

मोतिहारी (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। नरकटियागंज भाजपा विधायक रश्मि वर्मा ने अपने ही कार्यकर्ता के खिलाफ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज करायी है।

दर्ज एफआईआर में मोतिहारी जिले के अगरवा मुहल्ला निवासी संजय सारंगपुरी को आरोपित किया गया है।

एफआईआर के अनुसार छवि बिगाड़ने के उद्देश्य से संजय सारंगपुरी ने भाजपा विधायक रश्मि वर्मा का जाली हस्ताक्षर कर पद व नाम का गलत इस्तेमाल करते हुए जनता से पैसे की उगाही की है।

भाजपा विधायक ने बताया है कि आरोपित के पास एक पिस्टल भी है, जिसके कारण उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को जान-माल का खतरा भी है।

उनके परिवार के सदस्यों ने भी उक्त व्यक्ति को संदेहास्पद स्थिति में घर के इर्द-गिर्द मंडराते देखा है। उन्होंने थानाध्यक्ष से मामले में कार्रवाई की मांग की है।

वहीं इस संबंध में नरकटियागंज थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि आरोपित संजय सारंगपुरी के खिलाफ पूर्व में भी मामला दर्ज है। विधायक के आवेदन पर एफआईआर दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker