पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। बिहार के सियासी गलियारे में पिछले कई दिनों से जो चर्चा हो रही थी उस पर मुहर लग गयी है। जदयू ने आरसीपी सिंह का पत्ता साफ कर दिया है।
आरसीपी सिंह को राज्यसभा चुनाव में जदयू का उम्मीदवार नहीं बनाया गया है। पार्टी ने अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है।
झारखंड के जदयू नेता खीरू महतो को जदयू ने राज्यसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया।
जदयू के इस एलान के बाद आरसीपी सिंह की न सिर्फ सांसद का पद छिनेगा, बल्कि केंद्र सरकार में मंत्री पद भी जायेगा। सांसद होने के कारण ही उन्हें जदयू कोटे से केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली है।
राज्यसभा सांसद के तौर पर आरसीपी सिंह का कार्यकाल जून महीने में समाप्त हो जायेगा। यानि उसके बाद उन्हें मंत्री पद से भी हटना पड़ेगा। हालांकि प्रधानमंत्री चाहें तो बगैर सांसद रहे ही किसी को 6 महीने तक मंत्री रख सकते हैं।