Home देश जानें बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन का अध्यक्ष नौकरी से क्यों कर दिए...

जानें बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन का अध्यक्ष नौकरी से क्यों कर दिए गए बर्खास्त

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। आय से अधिक संपत्ति के मामले में सरकार ने बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी के बाद बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है।

खबरों के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई की टीम ने मंगलवार को पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार धीरज के कई ठिकानों पर छापामारी की थी। बेउर के अलावा धीरज के भाइयों और भतीजे के भोजपुर स्थित 9 ठिकानों पर रेड हुई थी।

नरेन्द्र कुमार धीरज पर भ्रष्टाचार के जरिए करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। वे बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हैं।

आरोप है कि उन्होंने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। इसे लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। धीरज और उनके रिश्ते दार लंबे समय से ईओयू के निशाने पर थे।

इधर, ईओयू की टीम ने मंगलवार को नरेन्द्र कुमार और उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें करोडों की संपत्ति का पता चला है।

प्रेम प्रसंग मामले में एक युवती समेत 3 नाबालिग की हत्या कर शव को यूं रेल पटरी पर रख दिया !

जानें क्या है लालू परिवार के खिलाफ सीबीआई की नई एफआईआर,12 आरोपियों में कौन-कौन हैं शामिल

राबड़ी आवास समेत दिल्ली-पटना में लालू यादव के कुल 17 ठिकानों पर सीबीआई की रेड

सीटीईटी और बीटीईटी पास सैकड़ों अभ्यर्थियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, सरकार बेपरवाह

अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, 6 बारातियों की मौत, 1 गंभीर

error: Content is protected !!
Exit mobile version