अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      बिहारः विधायक समेत 23 दोषियों को आजीवान कारावास, जानें पूरा मामला

      पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। अभी-अभी एक बड़ी खबर भोजपुर से आई है, जहां आरा व्यवहार न्यायालय की एमपी एमएलए कोर्ट ने विधायक समेत 23 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा हुई है और 10-10 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है।

      खबरों के अनुसार वर्ष 2015 में अजीमाबाद थाना के बड़गांव में जेपी सिंह की हत्या हुई थी। इसी हत्या में कोर्ट के द्वारा सजा सुनाई गई है। इसमें अगिआंव के भाकपा माले विधायक मनोज मंजिल समेत कुल 23 दोषी है।

      उल्लेखनीय है कि अजीमाबाद के बड़का गांव निवासी जय प्रकाश सिंह की हत्या 2015 में कर दी गयी थी।उनका शव चौरी थाना के बेरथ गांव के पोखरा के समीप मिला था। विधायक मनोज मंजिल समेत भाकपा माले के नेताओं पर हत्या का आरोप लगा था।

      इस मामले में करीब 8 साल बाद दोषियों को सजा सुनाई गई है। सजा सुनाने के साथ ही विधायक मनोज मंजिल समेत सभी दोषियों को जेल भेज दिया गया है।

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=tPhcVgqOdes[/embedyt]

      बहुमत की रात : सीएम नीतीश के लिए भारी, फ्लोर टेस्ट में तय होगा 19 साल का सफर

      गांव से चल रही हमारी सरकार, दरवाजा पर मिल रहा योजनाओं का लाभ : चम्पाई सोरेन

      JSSC CGL प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच के लिए पुनः एसआईटी का गठन

      नालंदाः छात्रा की मौत पर बवाल, बस में लगाई आग, चालक को जमकर पीटा

      सीएम हेमंत सोरेन की शिकायत पर ईडी अफसरों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!