इंडिया न्यूज रिपोर्टर डेस्क। समूचे देश में कोरोना संक्रमण के थमते रफ्तार के बीच केन्द्र सरकार ने बच्चों के कोविड वैक्सीन लगाने की मजूरी दे दी है।
कोवैक्सिन को भारत बायोटेक और आईसीएमआर ने मिलकर बनाया है। यह भारतीय कोरोना टीका है। कोरोना वायरस के खिलाफ कोवैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल्स में लगभग 78 प्रतिशत असरदार साबित हुई थी।
खबरों के मुताबिक उन बच्चों को पहले वैक्सीन लगाई जाएगी, जो अस्थमा आदि की बीमारी से ग्रस्त है। सरकारी जगहों पर यह वैक्सीन मुफ्त लगाई जाएगी। इस वैक्सीन की दो खुराकों के बीच 28 दिनों का अंतर रखना होगा।
हालांकि, डब्लुएचओ ने अभी तक कोवैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की अनुमति नहीं दी है। लेकिन भारत बायोटेक ने 9 जुलाई तक डब्ल्यूएचओ को सूचीबद्ध करने के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज जमा कर दिए थे। जो कि समीक्षा प्रक्रिया में है। इसमें करीब छह सप्ताह का समय लगता है।