देशराजनीति

रांची एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, नगड़ी थाना प्रभारी सस्पेंड, कई इधर से उधर

रांची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। राजधानी रांची के एसएसपी कुलदीप द्वेदी ने भाजपा नेता पंकज गुप्ता हत्या कांड मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुये नगड़ी थाना प्रभारी अजय कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। पुलिस इंसपेक्टर कमल नारायण को नगड़ी थाना का प्रभारी बनाया गया है।

एसएसपी द्वारा रांची जिले में बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये आधा दर्जन थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है। कांके थानेदार लालजी यादव को पिठौरिया थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं चान्हों के थानेदार  विकास कुमार को लापुंग का थाना प्रभारी बनाया गया है। राम अवतार  बने इटकी थाना प्रभारी। वहीं फिलोमन लकड़ा को कोतवाली थाना का प्रभार दिया गया है। पिठौरिया थानेदार चुरवा उरांव कांके थाना प्रभारी बने हैं।

नगड़ी थाना क्षेत्र के पिस्का रेलवे स्टेशन स्थित एक होटल के पास लोहरदगा जिला भाजपा कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता (55 वर्ष) की रविवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। होटल में वह चाय पीने आए थे।

इसी दौरान होटल के अंदर से नाश्ता कर दो युवक निकले और पंकज गुप्ता पर गोलियों की बौछार कर दी। इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी।

जानकारी के अनुसार, लोहरदगा निवासी पंकज गुप्ता ने एक माह पहले ही नगड़ी में पिस्का स्टेशन के बगल स्थित बस्ती में चार डिसमिल जमीन खरीदी थी।

वहीं पर दो दिनों से बाउंड्री के लिए नींव खुदवा रहे थे। इसी काम के सिलसिले में पंकज गुप्ता सुबह साढ़े आठ बजे लोहरदगा-रांची ट्रेन से रविवार को भी पहुंचे थे।

ट्रेन से उतरकर स्टेशन चौक के पास स्थित रामलाल स्वीटस नामक होटल में चाय पिने गये थे। वे होटल के बाहर खड़े होकर चाय मिलने का इन्तजार कर रहे थे। तभी होटल के अन्दर से दो युवक नाश्ता करके बाहर निकले।

इनमें से एक अपराधी उनके पीछे गया और पिस्टल निकालकर सिर में गोली मार दी। इससे वे वहीं गिर गए।

इसके बाद दूसरे शूटर ने उनपर तीन गोलियां चलाई, जो उनके सीने व हाथ में लगी। इसके बाद उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

इधर, कांड को अंजाम देने के बाद शूटर्स होटल के बाहर खड़ी बिना नंबर की बाइक से धुर्वा डैम की निकल गए।

घटना को अंजाम देने के लगभग आधा घंटा पहले दोनों युवक होटल में नाश्ता करने पहुचे थे।

गोली मारने का वीडियो फुटेज होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इसमें ब्लैक टीर्शट पहने बिना हेलमेट वाला अपराधी पंकज गुप्ता को पीछे से सिर में गोली मारता दिख रहा है।

वहीं, दूसरा शूटर जो हेलमेट पहने हुए है, वो पंकज गुप्ता के गिरने पर तीन गोलियां मारते हुए दिख रहा है। इनमें से दो गोली उन्हें लगी।

इस  घटना की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी गहरा दुख व्यक्त करते हुए रांची एएसपी को मामले का जल्द खुलासा करने व अपराधियों को दबोचने का निर्देश दिया था।

सीएम के नालंदा में जदयू सांसद और सिविल सर्जन के बीच बकझक का वीडियो वायरल

बहुमत की रात : सीएम नीतीश के लिए भारी, फ्लोर टेस्ट में तय होगा 19 साल का सफर

गांव से चल रही हमारी सरकार, दरवाजा पर मिल रहा योजनाओं का लाभ : चम्पाई सोरेन

JSSC CGL प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच के लिए पुनः एसआईटी का गठन

नालंदाः छात्रा की मौत पर बवाल, बस में लगाई आग, चालक को जमकर पीटा

Related Articles

Back to top button
Ashoka Pillar of Vaishali, A symbol of Bihar’s glory Hot pose of actress Kangana Ranaut The beautiful historical Golghar of Patna These 5 science museums must be shown to children once