आस-पड़ोस

विभागीय मिलिभगत से वन भूमि का अतिक्रमण-बिक्री का काला धंधा जारी

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क। सरायकेला जिला के गम्हरिया प्रखंड के कालिकापुर पंचायत अंतर्गत गम्हरिया थाना से सटे वनभूमि पर बसा शंकरपुर व आसपास में अवैध तरीके से भू-माफिया बबलू पूर्ती द्वारा वन विभाग की जमीन को अतिक्रमण कर बिक्री व भवन निर्माण किये जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

Bablu Purtis encroachment on forest land with departmental connivance black business of sale continuesबबलू पूर्ती अपने आप को छात्र युवा अधिकार मोर्चा के जिला अध्यक्ष बताता है। वह पिछले कई सालों में करोड़ों रुपये का जमीन बेच चुका है। वन विभाग की जमीन को 1.5 लाख प्रति डिसमिल की दर से बेचता है।

इस संबंध में वन विभाग के कर्मियों, गम्हरिया पुलिस बसीर खान तथा यूसुफ खान के संरक्षण में चल रहे अतिक्रमण के इस धंधे को लेकर विभाग द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किये जाने से आक्रोशित लोगों ने डीएफओ को ज्ञापन सौंप कर आंदोलन की चेतावनी दी।

इस मामले की जानकारी रापचा पंचायत प्रधान सुकमति मार्डी एवं कालिकापुर पंचायत प्रधान नरेश टुडू समेत वार्ड सदस्यों को भी लिखित रूप से देते हुए वनभूमि को बचाने के लिए कदम उठाने की मांग की गयी है।

हेमंत सोरेन को हटाकर गीता कोड़ा को सीएम बनाएंगे ये बाहुबली, वीडियो हुआ वायरल

…और जाल में फंसी 8 क्विंटल की दुर्लभ स्टिंगरे मछली, बुलानी पड़ी क्रेन

अब राज्य के 22 जिलों में पोर्टल-एप्प के जरिए यूं दर्ज होंगे ई-एफआईआर

हिमाचल की ट्रक, उतराखंड की शराब, बिहार में जप्त, 25 लाख की शराब समेत 2 धराए

सावन के रंग वीरांगनाओं के संग कार्यक्रम की क्वीन बनीं स्मृति सिंह

 

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button