Advertising / Sponsorship Policy
Advertising / Sponsorship Policy – Expert Media News
हमारी एक्सपर्ट मीडिया न्यूज वेबसाइट https://expertmedianews.com/ पर विज्ञापन (Advertising) और Sponsorship हमारी आय का महत्वपूर्ण स्रोत हैं, लेकिन हमारी संपादकीय स्वतंत्रता और विश्वसनीयता उससे कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। यह Advertising / Sponsorship Policy बताती है कि हम विज्ञापनों और Sponsors के साथ कैसे काम करते हैं, कौन सी चीज़ें स्वीकार्य हैं और किन बातों पर हम स्पष्ट रूप से “ना” कहते हैं। उद्देश्य साफ है- पाठकों के भरोसे, पारदर्शिता और संपादकीय स्वतंत्रता से कोई समझौता नहीं।
1. मूल सिद्धांत
हम निम्न बातों के प्रति स्पष्ट रूप से प्रतिबद्ध हैं:
- संपादकीय कंटेंट और विज्ञापन/स्पॉन्सर्ड कंटेंट के बीच साफ़ और पारदर्शी अंतर
- पैसा या Sponsorship हमारे न्यूज़–जजमेंट, खबर की दिशा या तथ्य–जांच को नियंत्रित नहीं करते
- पाठक के भरोसे के साथ कोई धोखा नहीं – “विज्ञापन” को “खबर” की तरह छुपाकर पेश नहीं किया जाएगा
किसी भी विज्ञापन या Sponsorship का निर्णय जन–हित, कानून और नैतिक मानकों को ध्यान में रखकर लिया जाता है।
2. विज्ञापन और Sponsorship के प्रकार
Expert Media News पर समय–समय पर ये रूप हो सकते हैं:
- डिस्प्ले विज्ञापन
- बैनर, साइडबार, हेडर–फूटर, बीच के स्लॉट आदि में दिखने वाले Ads
- स्पॉन्सर्ड कंटेंट / ब्रांडेड स्टोरीज़
- किसी कंपनी/संस्था/ब्रांड द्वारा प्रायोजित (Sponsored) लेख, वीडियो या फीचर
- सेक्शन / सीरीज़ Sponsorship
- किसी ख़ास श्रेणी, कैम्पेन या स्पेशल कवरेज (जैसे – हेल्थ स्पेशल, एजुकेशन स्पेशल) का Sponsorship
- अफिलिएट लिंक / रेफरल लिंक (यदि कभी उपयोग हों)
- ऐसे लिंक जिनके ज़रिए खरीद/साइन–अप होने पर Expert Media News को कमीशन मिल सकता है
हर प्रकार की Sponsorship को जहाँ ज़रूरी हो, स्पष्ट लेबलिंग के साथ दिखाने का प्रयास किया जाएगा (जैसे- “Sponsored”, “Partner Content”, “Brand Connect” आदि)।
3. संपादकीय स्वतंत्रता पर कोई समझौता नहीं
- विज्ञापनदाता, स्पॉन्सर, सहयोगी या किसी भी बाहरी संस्था को:
- यह अधिकार नहीं कि वे हमारी ख़बरों, हेडलाइन, एंगल, फैक्ट–चेक या स्टोरी चयन को नियंत्रित करें
- किसी रिपोर्ट को हटाने, बदलने या दबाने के लिए आर्थिक दबाव डालें
- किसी ब्रांड/संस्था के विज्ञापन देने या Sponsorship लेने से:
- उस पर हमारे न्यूज़ कवरेज में “विशेष सुरक्षा” या “विशेष छूट” स्वतः नहीं मिलती
- यदि किसी विज्ञापनदाता के बारे में गंभीर जन–हित की स्टोरी होती है, तो
- संपादकीय टीम तथ्य और जन–हित के आधार पर स्वतंत्र रूप से निर्णय लेती है,
- विज्ञापन टीम की भूमिका इसमें नहीं होती।
हमारे लिए “एडिटोरियल” और “एडवरटाइजिंग” – दो अलग, स्वतंत्र दीवारों से विभाजित क्षेत्र हैं।
4. क्या–क्या विज्ञापन स्वीकार नहीं हैं?
हम निम्न प्रकार के विज्ञापन/स्पॉन्सरशिप को सख़्ती से अस्वीकार करने का अधिकार रखते हैं:
- घृणा, हिंसा, सांप्रदायिकता, जातीय नफरत, लैंगिक भेदभाव या किसी भी प्रकार के भेदभाव को बढ़ावा देने वाले विज्ञापन
- अश्लील, अत्यधिक उत्तेजक या सार्वजनिक शिष्टाचार के खिलाफ कंटेंट
- अवैध या संदिग्ध उत्पाद/सेवाएँ
- नकली/पाइरेटेड सॉफ़्टवेयर, नशीली/प्रतिबंधित चीज़ें, अवैध सट्टा/जुआ आदि
- झूठे या अत्यधिक भ्रामक दावे करने वाले विज्ञापन
- “100% गारंटीड इलाज”, “तुरंत अमीर बनें”, “चमत्कारी दवा” आदि
- नफ़रत फैलाने वाले राजनीतिक/सांप्रदायिक कैम्पेन
- ऐसे विज्ञापन जो कॉपीराइट, ट्रेडमार्क या किसी तीसरे पक्ष के अधिकारों का उल्लंघन करते हों
यदि हमें किसी चल रहे विज्ञापन में बाद में कोई गंभीर समस्या दिखती है तो हम उसे बीच में भी बंद कर सकते हैं।
5. स्पॉन्सर्ड कंटेंट के लिए पारदर्शिता
यदि कोई लेख, वीडियो, इंटरव्यू, फीचर या सीरीज़ Sponsored है तो:
- जहां संभव हो, स्पष्ट रूप से लेबल किया जाएगा (जैसे – “Sponsored Story”, “Brand Feature”, “Partner Content” आदि)
- ऐसे कंटेंट में विज्ञापनदाता/ब्रांड की भूमिका स्पष्ट होगी
- फिर भी झूठे दावे, फेक डेटा या कानून–विरुद्ध क़दमों का प्रचार करने की अनुमति नहीं होगी
- हमारे बुनियादी संपादकीय मानक भाषा, मर्यादा, तथ्यात्मकता – इन पर लागू रहेंगे
हम Sponsored कंटेंट को “न्यूज़ रिपोर्ट” की तरह छुपाकर प्रस्तुत नहीं करते, ताकि पाठक भ्रमित न हों।
6. Fact Check, समीक्षा और विज्ञापनदाता
- यदि किसी प्रोडक्ट/सेवा/संस्था पर स्वतंत्र रिपोर्टिंग या Fact Check हो रहा है, तो:
- वह संपादकीय टीम के विवेक और तथ्य–आधारित जांच पर आधारित होगा
- इस बात से फर्क नहीं पड़ेगा कि वह संस्था कभी विज्ञापनदाता रही है या नहीं
- किसी Advertiser के बारे में नकारात्मक या आलोचनात्मक रिपोर्ट आने पर:
- हम रिपोर्ट की सटीकता, संतुलन और जन–हित को प्राथमिकता देंगे
- विज्ञापन संबंध समाप्त हो सकते हैं, लेकिन संपादकीय निर्णय बदला नहीं जाएगा
Fact Check और Investigative Stories के लिए शून्य टॉलरेंस – कोई आर्थिक दबाव स्वीकार्य नहीं।
7. यूज़र डेटा और विज्ञापन
- विज्ञापन दिखाने के लिए उपयोग होने वाले किसी भी तकनीकी टूल (जैसे – बैनर नेटवर्क, एनालिटिक्स, कुकीज़ आदि) के संदर्भ में:
- हम अपनी Privacy Policy में बताए अनुसार ही डेटा संग्रह/उपयोग करते हैं
- हम किसी तीसरे पक्ष को अनियंत्रित रूप से यूज़र की व्यक्तिगत पहचान योग्य जानकारी बेचने या साझा करने के लिए प्रतिबद्ध नहीं हैं
- यूज़र अपने ब्राउज़र या डिवाइस सेटिंग्स के माध्यम से कई प्रकार के कुकीज़ और ट्रैकिंग को नियंत्रित कर सकते हैं (जहाँ तकनीकी रूप से संभव हो)।
विज्ञापन के नाम पर आपकी गोपनीयता और सुरक्षा से समझौता नहीं होना चाहिए – यही हमारा सिद्धांत है।
8. कंटेंट और विज्ञापन का टकराव
- यदि किसी स्टोरी, पेज या सेक्शन पर कोई विज्ञापन दिखाई देता है, तो यह जरूरी नहीं कि:
- हम उस विज्ञापनदाता या प्रोडक्ट/सेवा का समर्थन करते हों
- हमारा संपादकीय स्टैंड उसी दिशा में हो
- हम कोशिश करते हैं कि संवेदनशील कंटेंट (जैसे – दुःखद घटनाएँ, आपदा, हिंसा आदि) पर अत्यधिक भड़कीले या असंवेदनशील विज्ञापन न दिखें;
फिर भी, तकनीकी कारणों से पूर्ण नियंत्रण हमेशा संभव नहीं।
ऐसी स्थितियाँ दिखने पर आप हमें स्क्रीनशॉट/लिंक के साथ सूचित कर सकते हैं।
9. विज्ञापन / Sponsorship प्रस्ताव कैसे भेजें?
यदि आप Expert Media News पर विज्ञापन या Sponsorship के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो:
- Email (Primary): expertmedia321@gmail.com
- Alternative Email: nidhinews1@gmail.com
- Phone: +91-700-486-8273
- WhatsApp: +91-898-749-5562
कृपया लिखते समय यह जानकारी दें:
- आपका नाम, संस्था/ब्रांड का नाम
- प्रोडक्ट/सेवा का संक्षिप्त विवरण
- किस प्रकार का विज्ञापन/Sponsorship चाहते हैं (डिस्प्ले Ad, Sponsored Story, लंबी अवधि का कैम्पेन आदि)
- संभावित अवधि और बजट का संकेत (यदि चाहें)
हमारी टीम आपके प्रस्ताव का संपादकीय मानकों, कानून और इस नीति के अनुरूप मूल्यांकन कर आपसे संपर्क करेगी।
10. विज्ञापन / Sponsorship Policy में बदलाव
समय के साथ:
- मीडिया और डिजिटल विज्ञापन का स्वरूप बदलता रहता है,
- कानूनी नियम और दिशानिर्देश अपडेट होते हैं,
- पाठकों की अपेक्षाएँ और हमारी संपादकीय नीति भी विकसित होती है।
इन्हीं आधारों पर Expert Media News अपनी Advertising / Sponsorship Policy में समय–समय पर संशोधन कर सकता है।
- अपडेटेड नीति हमेशा इसी पेज पर उपलब्ध रहेगी
- वेबसाइट/प्लेटफ़ॉर्म के उपयोग और हमारे साथ विज्ञापन/Sponsorship संबंध जारी रखना यह दर्शाएगा कि आप अद्यतन नीति से अवगत हैं और उससे सहमत हैं
11. सवाल या सुझाव?
यदि आपको इस Advertising / Sponsorship Policy के बारे में:
- कोई सवाल,
- कोई सुझाव,
- या किसी विज्ञापन/स्पॉन्सर्ड कंटेंट से संबंधित शिकायत हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं:
- Email (Primary): expertmedia321@gmail.com
- Alternative Email: nidhinews1@gmail.com
- Phone: +91-700-486-8273
- WhatsApp: +91-898-749-5562
Postal Address:
Expert Media News Service
17/1, NH-33, Ormanjhi,
Ranchi, Jharkhand (India)-835219.
हम चाहते हैं कि विज्ञापन और Sponsorship से हमें वित्तीय सहयोग तो मिले, लेकिन हमारी सबसे बड़ी पूँजी आपका भरोसा हमेशा पहले स्थान पर रहे।